चंबा: हिमाचल प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सियासी पार्टियों की सरगर्मियां भी तेज होने लगी हैं. इस बार हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी भी ताल ठोक रही है.
आम आदमी पार्टी के संगठन विस्तार सदस्य सलीम मोहम्मद ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में दोनों सियासी पार्टियों ने हमेशा लोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया है. एक पार्टी जाती है, तो दूसरी पार्टी आती है. दोनों ही पार्टियां आपस में मिली हुई हैं. इसी वजह से अब हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी का संगठन मजबूत किया जा रहा है. गांव-गांव घर-घर जाकर लोगों की सदस्यता और बड़े-बड़े नेताओं को भी आम आदमी पार्टी के साथ जोड़ा जा रहा है.
दिल्ली मॉडल के आधार पर लड़ा जाएगा हिमाचल में चुनाव
हिमाचल प्रदेश में 2022 के चुनाव में आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश में दिल्ली मॉडल के आधार पर चुनाव लड़ेगी. दिल्ली मॉडल पूरे देश के लिए अलग पहचान रखता है. उसी के तहत हिमाचल में भी सड़क, शिक्षा ,स्वास्थ्य, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को कैसे लोगों को मुहैया करवाना है, पार्टी इसके लिए कार्य कर रही है.
प्रदेश भर में पार्टी को किया जा रहा मजबूत
सलीम मोहम्मद ने कहा कि आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव लड़ेगी, उससे पहले संगठन को मजबूत करने का कार्य कर रहे हैं. हमने कई नेताओं से बात की है, कई बीजेपी कांग्रेस के नेता हमारे संपर्क में हैं. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के संगठन को पूरे प्रदेश भर में मजबूत किया जा रहा है.
मुख्य मकसद सड़क बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य
सलीम मोहम्मद ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में हर पांच साल के बाद सत्ता परिवर्तन होता है, लेकिन लोगों का विकास नहीं होता है. उन्होंने दोनों पार्टियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि अगर हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है, तो दिल्ली मॉडल हिमाचल प्रदेश में भी लागू होगा. हमारा मुख्य मकसद सड़क बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य है.
पढ़ें: पराशर और सिराज के सपेणीधार में पैराग्लाइडिंग का रास्ता साफ, सरकार से मिली मंजूरी