ETV Bharat / state

मवेशियों को ले जाते उफनते नाले की चपेट में आई दंपत्ति, पत्नी बही, पति को लोगों ने बचाया

चंबा में पति-पत्नी मवेशियों को नाले से आर पार करवा रहे थे कि तभी अचानक पत्नी नाले के तेज बहाव के कारण बह गई. पति ने भी नाले में कूद कर जान बचाने की कोशिश की लेकिन असफल रहा.

swept away in flood
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 6:57 PM IST

चंबाः जिले के उपमंडल भरमौर में उफनते नाले की चपेट में आने से एक महिला बह गई. जानकारी के अनुसार मवेशियों को ले जाते हुए ये हादसा हुआ है. हादसे में दंपत्ति नाले के बहाव में बह गए थे, पत्नी की मौत हो गई है जबकि पति को लोगों ने बचा लिया है.

बताया जा रहा है कि नाला पार करते हुए दंपत्ति बहाव के तेज बहाव में फंस गए थे. स्थानीय लोगों ने हरि सिंह को नाले के बीच में पकड़ कर जान बचा ली, लेकिन महिला की जान नहीं बच पाई.

मृत महिला की पहचान वीना देवी पत्नी हरि सिंह अगासन गांव उपमंडल भरमौर के रूप में हुई है. पंचायत प्रधान दुनी चंद ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस और राजस्व विभाग को दे दी है. बहरहाल प्रशासन की टीम मौके की ओर रवाना हो गई हैं.

ये भी पढे़ें -नशे के खिलाफ सोलन पुलिस की सर्जीकल स्ट्राइक, चिट्टे के मामले में 35 छात्र पहुंचाए थाने

बता दें कि प्रदेश में हो रही लगातार भारी बारिश के कारण अभी तक 18 लोग हादसों में अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में करीब 490 करोड़ का नुकसान हुआ है. भारी बारिश के कारण प्रदेश का हर जिला प्रभावित हुआ है.

ये भी पढे़ें -स्कूली बच्चों की मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, अकेले लड़के पर 4-5 लड़कों ने की लात-घूसों की बारिश

चंबाः जिले के उपमंडल भरमौर में उफनते नाले की चपेट में आने से एक महिला बह गई. जानकारी के अनुसार मवेशियों को ले जाते हुए ये हादसा हुआ है. हादसे में दंपत्ति नाले के बहाव में बह गए थे, पत्नी की मौत हो गई है जबकि पति को लोगों ने बचा लिया है.

बताया जा रहा है कि नाला पार करते हुए दंपत्ति बहाव के तेज बहाव में फंस गए थे. स्थानीय लोगों ने हरि सिंह को नाले के बीच में पकड़ कर जान बचा ली, लेकिन महिला की जान नहीं बच पाई.

मृत महिला की पहचान वीना देवी पत्नी हरि सिंह अगासन गांव उपमंडल भरमौर के रूप में हुई है. पंचायत प्रधान दुनी चंद ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस और राजस्व विभाग को दे दी है. बहरहाल प्रशासन की टीम मौके की ओर रवाना हो गई हैं.

ये भी पढे़ें -नशे के खिलाफ सोलन पुलिस की सर्जीकल स्ट्राइक, चिट्टे के मामले में 35 छात्र पहुंचाए थाने

बता दें कि प्रदेश में हो रही लगातार भारी बारिश के कारण अभी तक 18 लोग हादसों में अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में करीब 490 करोड़ का नुकसान हुआ है. भारी बारिश के कारण प्रदेश का हर जिला प्रभावित हुआ है.

ये भी पढे़ें -स्कूली बच्चों की मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, अकेले लड़के पर 4-5 लड़कों ने की लात-घूसों की बारिश

Intro:अजय शर्मा, चंबा
उफान पर बह रहे एक नाले में बह जाने से एक महिला की मौत हो गई है। जबकि महिला को बचाते वक्त नाले में कूद गए पति को चोटे आई है। जिले के भरमौर उपमंडल की सिंयूर पंचायत में यह हादसा हुआ है। बहरहाल पंचायत ने पुलिस और राजस्व विभाग को सूचना दे दी है। खबर की पुष्टि ग्राम पंचायत सिंयूर के प्रधान दुनी चंद ने की है।
Body:ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार सिंयूर पंचायत के अगासन गांव की वीना देवी और उसका पति हरि सिंह सुबह दस बजे के आसपास अपने मवेशियो को नाले के आर-पार कर रहे थे। इस दौरान वीना देवी मवेशियों को पार कर रही थी कि नाले में बहते आए लकड़ी का धक्का लगने के कारण वह अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। पत्नी को नाले में गिरता देख हरि सिंह भी नाले में कूद गया। इस दौरान मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने हरि सिंह को नाले के बीच ही पकड़ लिया। लेकिन नाले में कुछ दूरी तक बहने के बाद वीना देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हरि सिंह को मामूली चोंटे आई है। Conclusion:प्रधान दुनी चंद ने बताया कि घटना के बावत पुलिस और राजस्व विभाग को सूचना दे दी है। बहरहाल सूचना मिली है कि टीम मौके की ओर रवाना हो गई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.