चंबा: जिला में एक व्यक्ति कार के डैश बोर्ड में सुसाइट नोट लिखकर अचानक लापता हो गया है. लापता को तलाशने के लिए पुलिस जगह-जगह छानबीन कर रही है. लापता की पहचान गुरप्रीत सिंह निवासी अमृतसर के रूप में हुई है, जो जालंधर में नौकरी करता था. उसकी पत्नी जवाहर नवोदय विद्यालय सरोल में कार्यरत है.
कुछ दिन पहले पूरा परिवार अपने घर से चंबा वापस लौटा था. सोमवार को गुरप्रीत अपने घर से कार लेकर निकला था, लेकिन शाम होने तक घर वापस नहीं लौटा. इससे उसकी पत्नी को चिंता होने लगी और उसने पड़ोस के लोगों व पति के दोस्तों से भी पूछा, लेकिन किसी को लापता की कोई जानकारी नहीं थी. इसके बाद रात को पत्नी ने चंबा थाना में जाकर पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने लापता को तलाशने का अभियान शुरू किया.
चंबा पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मोनिका ने बताया कि एक व्यक्ति के अचानक सुसाइड नोट लिखकर गायब होने का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. मृतक की पत्नी ने पुलिस में सोमवार रात शिकायत दर्ज की थी. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
पंजाब निवासी एक व्यक्ति गाड़ी में सुसाइड नोट रख लापता हो गया है. बुधवार सुबह के समय लापता की कार पुलिस को बालू के पास सड़क किनारे खड़ी बरामद हुई. पुलिस ने कार को चेक किया, उसमें गुरप्रीत अंदर नहीं था. कार की तलाशी करने पर डैश बोर्ड में एक सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें गुरप्रीत ने पंजाबी भाषा में लिखा था कि वह जीने से काफी परेशान हैं. इसके चलते वह सुसाइड कर रहा है, लेकिन पुलिस को अभी तक ना कोई शव मिला है ना लापता के बारे में कोई अन्य जानकारी. पुलिस लापता को तलाश करने के लिए रावी नदी के तट में भी तलाश कर चुकी है. अभी तक पुलिस को लापता का कोई सुराग नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें: 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ, MSME को होगा फायदा