चंबाः जिले के तहत नवगठित 26 में से 4 पंचायतों को जल्द अब अपने पंचायत भवन मिल जाएंगे. भूमि के दस्तावेज पूरा होने पर जिला पंचायतीराज विभाग की ओर से इन पंचायतों को निर्धारित बजट जारी कर दिया गया है. प्रत्येक पंचायत भवन के निर्माण पर 10 लाख रुपये खर्च होंगे. सरकार के दिशा-निर्देशानुसार विभाग की ओर से आगामी कार्रवाई की जा रही है.
जिले में 26 नई पंचायतें की गठित
जानकारी के मुताबिक विकास खंड सलूणी की ग्राम पंचायत हडला और तीसा की ग्राम पंचायत नेरा, बिहाली, डोरी और हडला की ओर से भूमि दस्तावेज की औपचारिकताएं पूरी कर दी गई हैं. ऐसे में इन पंचायतों को बजट जारी कर दिया गया है. पंचायत भवनों के कार्य का समय-समय पर निरीक्षण किया जाएगा. गौरतलब है कि पंचायत चुनाव से पहले जिले में पंचायतों का पुनर्गठन किया गया है. इससे पहले जिले में 283 पंचायतें थी, लेकिन नवगठित पंचायतों के बाद यह आंकड़ा 309 पहुंच गया है. जिले में 26 नई पंचायतें बनाई गई हैं.
सरकार ने 10 लाख रुपये प्रति पंचायत भवन के जारी किए आदेश
सरकार ने पंचायतों के गठन के बाद से ही 10 लाख रुपये प्रति पंचायत भवन को देने के आदेश जारी किए थे. बहरहाल, अब नई पंचायतों के गठन के लिए पंचायत प्रतिनिधि जमीनी दस्तावेजों की औपचारिकताएं पूरी करने में जुटे हैं, जिन पंचायतों की औपचारिकताएं पूरी होंगी, उन्हें निर्धारित बजट आवंटित कर दिया जाएगा.
4 नवगठित पंचायतों को किया बजट जारी
जिला पंचायत अधिकारी महेश ठाकुर ने बताया कि जिले की 4 नवगठित पंचायतों को बजट जारी कर दिया गया है. साथ में कहा कि 10 लाख प्रत्येक पंचायत भवन के निर्माण के लिए निर्धारित है. उन्होंने कहा कि औपचारिकताएं पूरी करने वाली पंचायतों को बजट दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: स्कूल में शिक्षकों के बुलाने पर 1 जून को बैठक, अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद होगा फैसला