ETV Bharat / state

आसमानी बिजली गिरने से 38 बकरियों की मौत, प्रशासन से मदद की गुहार - आसमानी बिजली गिरने से बकरियों की मौत

शाहपुरकंडी में आसमानी बिजली गिरने से सलूणी उपमंडल के दो भेड़पालकों की 38 बकरियों की मौत हो गई. प्रभावित भेड़पालकों के परिजनों ने घटना की सूचना एसडीएम सलूणी को दे दी है.

goats die due to sky lightning
goats die due to sky lightning
author img

By

Published : Nov 29, 2019, 9:42 PM IST


चंबा: पंजाब के शाहपुरकंडी में आसमानी बिजली गिरने से सलूणी उपमंडल के दो भेड़पालकों की 38 बकरियों की मौत हो गई. प्रभावित भेड़पालकों के परिजनों ने घटना की सूचना एसडीएम सलूणी को दे दी है. वहीं, घटना में उपमंडलीय प्रशासन से आर्थिक मदद का आग्रह किया गया है.

जानकारी के अनुसार भड़ेला पंचायत के हलोई निवासी लोभी राम और भांदल निवासी माधो राम करीब दो महीने पहले अपनी भेड़-बकरियों के साथ पंजाब रवाना हुए थे. इन दिनों यह दोनों भेड़पालक पशुधन के साथ शाहपुरकंडी में डेरा डाले हुए थे, जहां देर रात आसमानी बिजली की चपेट में आने से इनकी 38 बकरियों की मौत हो गई. इस घटना में लोभी राम की 33 और माधो राम की पांच बकरियों की मौत हुई है.

गनीमत रही कि घटना के वक्त दोनों भेड़पालक बकरियों के झुंड से कुछ दूरी पर सोए थे. वहीं, भड़ेला पंचायत की प्रधान लीला देवी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि लोभी राम को हुए नुकसान की सूचना एसडीएम सलूणी को देकर प्रभावित परिवार के लिए आर्थिक सहायता देने का आग्रह किया है.

उधर, एसडीएम सलूणी विजय कुमार धीमान ने बताया कि घटना हिमाचल से सटे पंजाब के क्षेत्र में हुई है, लेकिन प्रभावित भेड़पालक चाहें तो उन्हें मुआवजा हिमाचल सरकार की ओर से भी दिया जा सकता है.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: डलहौजी-खजियार मार्ग भारी बर्फबारी से बंद, लोक निर्माण विभाग बहाली में जुटा


चंबा: पंजाब के शाहपुरकंडी में आसमानी बिजली गिरने से सलूणी उपमंडल के दो भेड़पालकों की 38 बकरियों की मौत हो गई. प्रभावित भेड़पालकों के परिजनों ने घटना की सूचना एसडीएम सलूणी को दे दी है. वहीं, घटना में उपमंडलीय प्रशासन से आर्थिक मदद का आग्रह किया गया है.

जानकारी के अनुसार भड़ेला पंचायत के हलोई निवासी लोभी राम और भांदल निवासी माधो राम करीब दो महीने पहले अपनी भेड़-बकरियों के साथ पंजाब रवाना हुए थे. इन दिनों यह दोनों भेड़पालक पशुधन के साथ शाहपुरकंडी में डेरा डाले हुए थे, जहां देर रात आसमानी बिजली की चपेट में आने से इनकी 38 बकरियों की मौत हो गई. इस घटना में लोभी राम की 33 और माधो राम की पांच बकरियों की मौत हुई है.

गनीमत रही कि घटना के वक्त दोनों भेड़पालक बकरियों के झुंड से कुछ दूरी पर सोए थे. वहीं, भड़ेला पंचायत की प्रधान लीला देवी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि लोभी राम को हुए नुकसान की सूचना एसडीएम सलूणी को देकर प्रभावित परिवार के लिए आर्थिक सहायता देने का आग्रह किया है.

उधर, एसडीएम सलूणी विजय कुमार धीमान ने बताया कि घटना हिमाचल से सटे पंजाब के क्षेत्र में हुई है, लेकिन प्रभावित भेड़पालक चाहें तो उन्हें मुआवजा हिमाचल सरकार की ओर से भी दिया जा सकता है.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: डलहौजी-खजियार मार्ग भारी बर्फबारी से बंद, लोक निर्माण विभाग बहाली में जुटा

Intro:आसमानी बिजली गिरने से 38 भेड़ बकरियों की मौत ,प्रशासन से मदद की गुहार ,

पंजाब के शाहपुरकंडी में रात आसमानी बिजली गिरने से सलूणी उपमंडल के दो भेड़पालकों की 38 बकरियों की मौत हो गई। प्रभावित भेड़पालकों के परिजनों ने घटना की सूचना एसडीएम सलूणी को दे दी है। उन्होंने उपमंडलीय प्रशासन से आर्थिक मदद का आग्रह किया है। जानकारी के अनुसार भडेला पंचायत के हलोई गांव का लोभी राम और भांदल का माधो राम करीब दो माह पहले अपनी भेड़-बकरियों संग पंजाब को रवाना हुए थे। इन दिनों यह दोनों पशुधन संग शाहपुरकंडी में डेरा डाले हुए थे। जहां देर रात आसमानी बिजली की चपेट में आने से इनकी 38 बकरियों की मौत हो गई। इस घटना में लोभी राम की 33 और माधो राम की पांच बकरियों की मौत हुई है।Body:गनीमत यह रही कि घटना के वक्त दोनों भेडपालक बकरियों के झुंड से कुछ दूरी पर सोए थे। अन्यथा घटना में जानी नुकसान की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता था। भडेला पंचायत की प्रधान लीला देवी ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि लोभी राम को हुए नुकसान की सूचना एसडीएम सलूणी को देकर प्रभावित परिवार के लिए आर्थिक सहायता देने की आग्रह किया हैConclusion:उधर, एसडीएम सलूणी विजय कुमार धीमान ने बताया कि घटना हिमाचल से सटे पंजाब के क्षेत्र में हुई है। मगर प्रभावित भेड़पालक चाहें तो उन्हें मुआवजा हिमाचल सरकार की ओर से भी मुआवजा दिया जा सकता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.