चंबा: पंजाब के शाहपुरकंडी में आसमानी बिजली गिरने से सलूणी उपमंडल के दो भेड़पालकों की 38 बकरियों की मौत हो गई. प्रभावित भेड़पालकों के परिजनों ने घटना की सूचना एसडीएम सलूणी को दे दी है. वहीं, घटना में उपमंडलीय प्रशासन से आर्थिक मदद का आग्रह किया गया है.
जानकारी के अनुसार भड़ेला पंचायत के हलोई निवासी लोभी राम और भांदल निवासी माधो राम करीब दो महीने पहले अपनी भेड़-बकरियों के साथ पंजाब रवाना हुए थे. इन दिनों यह दोनों भेड़पालक पशुधन के साथ शाहपुरकंडी में डेरा डाले हुए थे, जहां देर रात आसमानी बिजली की चपेट में आने से इनकी 38 बकरियों की मौत हो गई. इस घटना में लोभी राम की 33 और माधो राम की पांच बकरियों की मौत हुई है.
गनीमत रही कि घटना के वक्त दोनों भेड़पालक बकरियों के झुंड से कुछ दूरी पर सोए थे. वहीं, भड़ेला पंचायत की प्रधान लीला देवी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि लोभी राम को हुए नुकसान की सूचना एसडीएम सलूणी को देकर प्रभावित परिवार के लिए आर्थिक सहायता देने का आग्रह किया है.
उधर, एसडीएम सलूणी विजय कुमार धीमान ने बताया कि घटना हिमाचल से सटे पंजाब के क्षेत्र में हुई है, लेकिन प्रभावित भेड़पालक चाहें तो उन्हें मुआवजा हिमाचल सरकार की ओर से भी दिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: डलहौजी-खजियार मार्ग भारी बर्फबारी से बंद, लोक निर्माण विभाग बहाली में जुटा