ETV Bharat / state

चंबा में कर्फ्यू के बीच बढ़ी शराब तस्करी, 3 मामले दर्ज

चंबा में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम व आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत देसी शराब बरामद कर 3 अलग-अलग मामलें दर्ज किए गए.

Himachal Pradesh Excise Act
गाड़ी से शराब की पेटियां बरामद.
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 12:10 AM IST

चंबा: जिला चंबा में पुलिस की ओर से हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 39(1)A व IPC 188 के तहत पुलिस थाना डलहौजी, सदर व चुवाड़ी में अलग-अलग मुकदमें दर्ज किए गए.

पुलिस थाना डलहौजी के पुलिस दल ने गश्त व नाकाबंदी के दौरान नालड़ा पुल के नजदीक पटना मोड़ बाथरी की तरफ से एक गाड़ी को चैकिंग के लिए रुकवाया. गाड़ी में दो व्यक्ति सवार थे. गाड़ी में सवार व्यक्तियों की पहचान सुरजीत सिंह, उम्र 34 वर्ष गांव गुन्नु, द्रड्डा तहसील, चंबा (चालक) व दूसरे व्यक्ति कि पहचान विनोद कुमार, उम्र 34 वर्ष, गांव फरोटका, तहसील डलहौजी, चंबा के रूप में हुई है. पुलिस की ओर से गाड़ी की चैकिंग करने पर पिछली सीट व डिकी में कुल 15 गता पेटी में 180 बोतल देसी शराब मार्का ऊना नंबर बरामद की गई.

पुलिस थाना सदर चंबा का पुलिस दल शीतला पुल की तरफ गश्त पर था. इस दौरान लोहे के पुल की तरफ से एक व्यक्ति पैदल आया और पुलिस दल को देखकर घबरा गया. शक के आधार पर पूछताछ करने पर पाली राम निवासी ओबड़ी के बैग की तलाशी ली गयी. बैग से 8 लीटर देशी शराब लाहन बरामद की गई.

एक और अन्य मामले में पुलिस थाना चुवाड़ी का पुलिस दल दुर्गेई गट्टू की तरफ गश्त पर था. इस दौरान एक व्यक्ति सुनीति निवासी रायपुर तहसील भटियात के पास से रैनशेड में खड़े व्यक्ति से 5 लीटर देशी शराब (लाहन) बरामद की गई.

चंबा: जिला चंबा में पुलिस की ओर से हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 39(1)A व IPC 188 के तहत पुलिस थाना डलहौजी, सदर व चुवाड़ी में अलग-अलग मुकदमें दर्ज किए गए.

पुलिस थाना डलहौजी के पुलिस दल ने गश्त व नाकाबंदी के दौरान नालड़ा पुल के नजदीक पटना मोड़ बाथरी की तरफ से एक गाड़ी को चैकिंग के लिए रुकवाया. गाड़ी में दो व्यक्ति सवार थे. गाड़ी में सवार व्यक्तियों की पहचान सुरजीत सिंह, उम्र 34 वर्ष गांव गुन्नु, द्रड्डा तहसील, चंबा (चालक) व दूसरे व्यक्ति कि पहचान विनोद कुमार, उम्र 34 वर्ष, गांव फरोटका, तहसील डलहौजी, चंबा के रूप में हुई है. पुलिस की ओर से गाड़ी की चैकिंग करने पर पिछली सीट व डिकी में कुल 15 गता पेटी में 180 बोतल देसी शराब मार्का ऊना नंबर बरामद की गई.

पुलिस थाना सदर चंबा का पुलिस दल शीतला पुल की तरफ गश्त पर था. इस दौरान लोहे के पुल की तरफ से एक व्यक्ति पैदल आया और पुलिस दल को देखकर घबरा गया. शक के आधार पर पूछताछ करने पर पाली राम निवासी ओबड़ी के बैग की तलाशी ली गयी. बैग से 8 लीटर देशी शराब लाहन बरामद की गई.

एक और अन्य मामले में पुलिस थाना चुवाड़ी का पुलिस दल दुर्गेई गट्टू की तरफ गश्त पर था. इस दौरान एक व्यक्ति सुनीति निवासी रायपुर तहसील भटियात के पास से रैनशेड में खड़े व्यक्ति से 5 लीटर देशी शराब (लाहन) बरामद की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.