ETV Bharat / state

यहां अचानक डंगा गिरने से दबी 3 गाड़ियां, लोगों ने PWD की क्वालिटी पर उठाए सवाल - क्वालिटी

प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में लागातार लैंडस्लाइड की घटनाओं से भारी नुकसान हो रहा है. सोमवार को चंबा जिला के चंबा-जुम्हार मार्ग पर सुराड़ा मुहल्ला के पास अचानक डंगा ढह गया, जिससे काफी नुकसान हुआ.

डंगा गिरने से दबी गाड़ियां
author img

By

Published : Feb 25, 2019, 12:08 PM IST

चंबाः हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में लागातार लैंडस्लाइड की घटनाओं से भारी नुकसान हो रहा है. सोमवार को चंबा जिला के चंबा-जुम्हार मार्ग पर सुराड़ा मुहल्ला के पास अचानक डंगा ढह गया, जिससे काफी नुकसान हुआ.

landslide in chamba
डंगा गिरने से दबी गाड़ियां

सोमवार सुबह सुराड़ा मुहल्ला के पास अचानक पीडब्ल्यूडी का डंगा ढह जाने से काफी नुकसान हुआ. लोगों ने डंगे के नीचे कारें पार्क की थी, जिसके चलते सुबह डंगा धंसने से बड़े-बड़े पत्थर तीन कारों के ऊपर गिर गए. डंगा गिरने से दो कारें पूरी तरह से दब गई, जबकि एक कार दिखाई दे रही है, लेकिन कारों को काफी नुकसान हुआ है, जिसके चलते लोगों में विभाग के प्रति गुस्सा व्याप्त है.

डंगा गिरने से दबी गाड़ियां

बता दें कि कुछ माह पहले ही विभाग द्वारा यह डंगा लगाया गया था, जो अचानक गिर गया. जिसके चलते अब लोगों में डंगे की क्वालिटी को लेकर भी चर्चा हो रही है. डंगे में सीमेंट का इस्तेमाल होता है, लेकिन गिरने के बाद कहीं भी सीमेंट दिखाई नहीं दिया. उससे कहीं न कहीं सवाल विभाग के प्रति जरूर खड़े हुए हैं.

एक्सईएन चंबा जीत सिंह ठाकुर ने कहा कि डंगा गिरने से कुछ गाड़ियां दबी है, जिन्हें निकालने के लिए हमने जेसीबी मशीन भेज दी है. जहां तक सवाल डंगे में मेटिरियल कमी का है तो इसे लेकर ठेकेदार को नोटिस जारी होगा और स्पष्टीकरण मांगा जाएगा.

चंबाः हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में लागातार लैंडस्लाइड की घटनाओं से भारी नुकसान हो रहा है. सोमवार को चंबा जिला के चंबा-जुम्हार मार्ग पर सुराड़ा मुहल्ला के पास अचानक डंगा ढह गया, जिससे काफी नुकसान हुआ.

landslide in chamba
डंगा गिरने से दबी गाड़ियां

सोमवार सुबह सुराड़ा मुहल्ला के पास अचानक पीडब्ल्यूडी का डंगा ढह जाने से काफी नुकसान हुआ. लोगों ने डंगे के नीचे कारें पार्क की थी, जिसके चलते सुबह डंगा धंसने से बड़े-बड़े पत्थर तीन कारों के ऊपर गिर गए. डंगा गिरने से दो कारें पूरी तरह से दब गई, जबकि एक कार दिखाई दे रही है, लेकिन कारों को काफी नुकसान हुआ है, जिसके चलते लोगों में विभाग के प्रति गुस्सा व्याप्त है.

डंगा गिरने से दबी गाड़ियां

बता दें कि कुछ माह पहले ही विभाग द्वारा यह डंगा लगाया गया था, जो अचानक गिर गया. जिसके चलते अब लोगों में डंगे की क्वालिटी को लेकर भी चर्चा हो रही है. डंगे में सीमेंट का इस्तेमाल होता है, लेकिन गिरने के बाद कहीं भी सीमेंट दिखाई नहीं दिया. उससे कहीं न कहीं सवाल विभाग के प्रति जरूर खड़े हुए हैं.

एक्सईएन चंबा जीत सिंह ठाकुर ने कहा कि डंगा गिरने से कुछ गाड़ियां दबी है, जिन्हें निकालने के लिए हमने जेसीबी मशीन भेज दी है. जहां तक सवाल डंगे में मेटिरियल कमी का है तो इसे लेकर ठेकेदार को नोटिस जारी होगा और स्पष्टीकरण मांगा जाएगा.

 

हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में लागातार लैंड स्लाइड की घटनाओं से भारी नुकसान हो रहा हैं ,आज चम्बा ज़िला के चम्बा जुम्हार मार्ग पे सुराड़ा मुहल्ला के पास अचानक लोकनिर्माण विभाग का डंगा टूट गया जिससे काफी नुस्कान देखने को मिला ,लोगों ने उक्त डंगे के नीचे करें पार्क की थी जिसके चलाये सुबह अचानक डंगा धंसने से बड़े बड़े पत्थर तीन कारों के ऊपर आ गिरे जिंसके चलते दो करें पूरी तरह से दब गयी है जबकि एक कार दिखाई दे रही है लेकिन कारों को काफी नुकसान हुआ है जिंसके चलते लोगों में काफी ग़ुसा है आपको बताते चले कुछ माह पहले लगाया गया ये डंगा अचानक गिर गया जिसके चलते लोगों में डंगे की क़्वालिटी को लेकर भी चर्चा हो रही है ,उक्त डंगे में सीमेंट का इस्तेमाल होता लेकिन जिस तरह डंगे के गिरने के बाद कहीं सीमेंट दिखाई नहीं दिया उससे कहीं ना कही सवाल विभाग के प्रति जरूर खड़े हुए हैं । 

क्या कहते है एक्सेन चम्बा जीत सिंह ठाकुर 
वाही दूसरी और चम्बा के एक्सेन जीत सिंह ठाकुर का कहना हैं कि डंगा गिरने से कुछ गाड़ियाँ दवी हैं जिन्हें निकालने के लिए हमने जेसीबी मशीन भेज दी हैं ,जहाँ तक सवाल के डंगे में मैटीरियल कमी का हैं जिसो लेकर ठेकेदार को नोटिस कारी होगा और स्पष्टीकरण माँगा जाएगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.