चंबा: प्रदेश में बाहरी राज्यों से घर वापसी करने वाले लोगों का सिलसिला अभी भी जारी है. वहीं, इन लोगों को प्रशासन की तरफ से क्वारंटाइन की अवधि पूरी करना अनिवार्य किया गया है. चुराह विधानसभा क्षेत्र में अब तक 1466 लोगों ने होम क्वारंटाइन की अवधि पूरी कर ली है. अभी तक 1592 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया था. वहीं, 126 लोग ही होम क्वारंटाइन में है.
वहीं, विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने फील्ड स्टाफ को कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक करने की बात कही है. उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर महामारी से लड़ने के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी दिए. उन्होंने कहां की कोरोना वायरस कॉलिंग कर प्रशासन की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देशों की चुराह क्षेत्र के ग्रामीण पूरी तरह से पालना कर रहे हैं.
हंसराज ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय के सभागार में कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने को लेकर उठाए गए कदमों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक के दौरान कहा कि क्षेत्र में कुल 1592 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया था. मौजूदा समय में 126 लोग होम क्वारंटाइन में हैं.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक 406 लोगों के कोरोना टेस्ट भी किए जा चुके हैं और यह प्रक्रिया जारी है. चुराह क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय के अलावा कस्तूरबा गांधी विद्यालय और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तीसा में संस्थागत क्वारंटाइन केंद्र बनाए गए हैं. वर्तमान में कस्तूरबा गांधी विद्यालय में 58 लोग क्वारंटाइन की अवधि पूरी कर रहे हैं. पंचायत क्वारंटाइन केंद्र में भी 77 लोगों को रखा गया था जिनमें से 74 की अवधि पूरी होने के बाद रिलीज कर दिया गया है.
विधानसभा उपाध्यक्ष ने विभिन्न विभागों के फील्ड कर्मचारियों का आह्वान करते हुए कहा कि वे कोरोना वायरस की एहतियातों को लेकर लोगों को जागरूक करने में भी अपनी भूमिका निभाएं. बुजुर्गों और 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों को अनावश्यक तौर पर बाहर ना निकलने को लेकर प्रेरित करें. विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि विभिन्न विभागों के समन्वय के साथ कोरोना वायरस से बचाव को लेकर संतोषजनक प्रयास किए गए हैं.
उपाध्यक्ष ने इस बात पर भी जोर दिया कि जब तक शिक्षण संस्थान नहीं खुलते हैं तब तक शिक्षक अपने निवास क्षेत्र के समीपवर्ती इलाके के विद्यार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग और एहतियातों से जुड़े मैकेनिज्म के माध्यम से मार्गदर्शन करें.