चंबा: सोमवार शाम उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक चंबा ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि चंबा की साहो वैली की 13 पंचायतों को सील कर दिया गया है और आगामी आदेशों तक इन पंचायतों में कोई भी आवाजाही नहीं होगी. वहीं, जरूरत पड़ने पर लोगों के घर द्वार पर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी.
उपायुक्त चंबा विवेक भाटिया ने कहा कि गंगथ का सलीम मोहम्मद नामक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है और वह चंबा की कई पंचायतों में रह चुका है. उन्होंने बताया कि वह तबलीगी जमात से संबंधित काम के लिए चंबा आया था. वह काफी लोगों के संपर्क में रहा है, जिसके चलते चंबा की 13 पंचायतों को सील करना पड़ रहा है.
पुलिस अधीक्षक चंबा डॉ. मोनिका भुटुंगुरू ने कहा कि उक्त व्यक्ति दो दिनों के लिए प्लयूर मस्जिद में आए थे और टांडा मेडिकल कॉलेज में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि उनके संपर्क में आए चंबा के 27 लोगों को पुलिस ने ट्रेस कर लिया हैं. उक्त लोगों के स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लिए हैं और एहतियात के तौर पर पुलिस ने उक्त इलाकों को सील कर दिया है.
ये भी पढ़ें: SP हमीरपुर ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से की मुलाकात, की ये अपील