शिमला: जिला में गर्मियों के सीजन में पेयजल किल्लत नहीं हुई, लेकिन इस बार मानसून शुरू होते ही पेयजल योजनाओं में गाद भरने से जल संकट के बादल मंडराने लगे हैं. मंगलवार को 18 क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
दरअसल परियोजनाओं में गाद भरने की वजह से न्यू शिमला के सेक्टर एक, दो, तीन, चार, हाउसिंग बोर्ड कालोनी संजौली, इंजनघर, सांगटी, कनलोग, चक्कर, अपर कामनादेवी, टूटीकंडी, बालूगंज, सेंट्रल जोन के तहत आने वाले रिज, मालरोड, लोअर बाजार, सब्जी मंडी, बसस्टैंड और कृष्णानगर में पानी की सप्लाई नहीं हुई. वहीं, बुधवार को 35 एमएलडी पानी की सप्लाई ही पेयजल योजनाओं से हुई है.
नगर निगम महापौर कुसुम सदरेट ने बताया कि पेयजल योंजानाओ में गाद आने से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है, जिससे एक दिन छोड़ कर पानी दिया जा रहा है. साथ ही गिरी और गुम्मा नदी में डंपिंग की जा रही है, जिससे मिट्टी पानी में एकत्रित हो रही है. उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों को पत्र लिखा गया है कि गिरी और गुम्मा नदी में डंपिंग न की जाए.
बता दें कि गिरी, गुम्मा , अश्वनी खड्ड से शिमला के लिए पानी की सप्लाई होती है. ऐसे में बरसात के दिनों में गाद आने से इन परियोजनाओं में पम्पनिंग नहीं हो पाती है. पहले शहर में हर रोज 45 एमएलडी से ऊपर पानी की सप्लाई हो रही थी, लेकिन गाद आने के बाद अब 35 एमएलडी पानी की ही सप्लाई हो रही है.