किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में तूफान आने से रिकांगपिओ मुख्यालय की एचपीएमसी जूस की दुकान के ऊपर एक पेड़ टूटकर गिर गया. गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें: वोट की अपील के लिए इन क्षेत्रों में पहुंचेंगे बीजेपी उम्मीदवार, 2 जनसभाओं को संबोधित करेंगे CM जयराम
एचपीएमसी शॉप में काम करने वाली महिला कर्मचारी ने बताया कि मंगलवार को बारिश के साथ तूफान आया था, जिससे पेड़ टूटकर सीधे दुकान की छत पर गिर गया. महिला ने बताया कि हादसे में छत की चादर को काफी नुकसान हुआ है. वहीं, गनीमत रही कि हादसे में किसी को जानी नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि सूचना मिलने के बाद प्रशासन द्वारा पेड़ को हटाने का काम शुरु कर दिया गया है.