शिमला: राजधानी शिमला के जाखू में स्थित हनुमान मंदिर एक विश्व प्रसिद्ध मंदिर है. जहां देश-विदेश से लोग दर्शन करने आते हैं. जाखू मंदिर में लोगों की अपार श्रद्धा और आस्था है. इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है की मंदिर में भंडारा लगाने के लिए भक्त एक साल तक इंतजार करने को भी तैयार हैं.
मंदिर में भंडारे का लिए भक्तों को एडवांस में बुकिंग करवानी पड़ती है. बुकिंग करवाने के बाद उसके अगले साल भंडारा के लिए उनका नंबर आता है. वैसे तो मंदिर कमेटी हर रविवार और जेष्ठ मंगलवार को मंदिर में भंडारे का आयोजन करती है लेकिन इसके बावजूद भी भंडारे के लिए एडवांस बुकिंग चल रही है.
ये भी पढ़े: भीषण गर्मी से बेहाल स्कूली बच्चों को राहत, अब इस समय लगेंगी कक्षाएं
मंदिर में न केवल हिमाचल बल्कि राजस्थान, दिल्ली और पंजाब से भी भक्त भंडारे का लिए बुकिंग करवा रहे हैं. भंडारे का लिए सारा सामान मंदिर कमेटी को दिया जाता है, जिसके बाद मंदिर कमेटी ही इस भंडारे से जुड़े सारे प्रबंध करने के साथ ही इसका आयोजन भी करता है. मंदिर में एक भंडारे को लगाने के लिए 30 से 40 हजार रुपये का खर्च आता है.
बता दें की शिमला की ऊंची चोटी पर स्थित भगवान हनुमान का जाखू मंदिर एक धार्मिक पर्यटक स्थल है. यहां देश-विदेश से सैलानी और स्थानीय लोग हनुमान जी के दर्शन करने आते हैं. यहां आने वाले भक्तों का कहना है कि उन्हें यहां आकर सुकून मिलता है और उनकी मन्नतें भी पूरी होती है. मंदिर परिसर में बनाई गई 108 फीट की हनुमान की मूर्ति भी यहां आने वाले पयर्टकों के लिए आकर्षण का केंद्र है.
ये भी पढ़े: सरहदों में सेवाएं देने के बाद राजनीति में उतरे ये रण बांकुर, अब उठाते हैं जनता के मुद्दे