ETV Bharat / state

हिमाचल में 19 मई को करीब 52 लाख वोटर्स करेंगे मतदान, चारों सांसद इतनी बार पहुंचे हैं लोकसभा - cacdidates for loksabha election

लोस चुनाव में 51 लाख 54 हजार 854 मतदाता अपने मत अधिकार का प्रयोग हिमाचल में लोकसभा चुनाव अंतिम चरण में 19 मई को मतदान प्रदेश में लग चुकी है आचार संहिता

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Mar 11, 2019, 5:50 PM IST

शिमला: हिमाचल में लोकसभा चुनाव अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होगा. चुनाव में51 लाख 54 हजार 854 मतदाता अपने मत अधिकार का प्रयोग करेंगे. प्रदेश में लोकसभा की चारों सीटों पर मतों की गिनती 23 मई को होगी.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो

प्रदेश में शिमला, मंडी, हमीरपुर और कांगड़ा संसदीय सीटें हैं. इनमें से शिमला संसदीय सीट आरक्षित हैं. चारों संसदीय सीटों पर फिलहाल भाजपा का कब्जा है. कांगड़ा से भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार, मंडी से राम स्वरूप शर्मा, हमीरपुर से भाजपा के युवा अनुराग ठाकुर और शिमला से वीरेंद्र कश्यप सांसद हैं.

पढ़ें -मंडी रियासत के कुलदेवता देव पराशर ऋषि के जाग होम में हुई बड़ी भविष्यवाणी, ऐसा रहेगा आने वाला समय

चारों सांसदों में शांता सबसे वरिष्ठ हैं. शांता लोकसभा के चार चुनाव जीत चुके हैं. अनुराग भी लोकसभा का एक उपचुनाव समेत तीन मर्तबा सांसद बन चुके हैं. वीरेंद्र कश्यप दो मर्तबा चुनाव जीत कर लोकसभा पहुंच चुके हैं. राम स्वरूप ने 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की प्रतिभा सिंह को पराजित किया था.

आंकड़ों पर गौर करें तो 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 53.85 फीसद मत हासिल कर प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस को 2014 में प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर 41 फीसद से कुछ अधिक मत मिले थे. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को एक सीट का नुकसान हुआ और सत्ता में रहते हुए वे 2014 में प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर पराजित हुई थी.

2019 के लोकसभा चुनाव में करीब सवा साल पहले प्रदेश की सत्ता पर काबिज हुई जयराम सरकार के खिलाफ कांग्रेस के पास बहुत अधिक मुद्दे नहीं हैं, लेकिन लोकसभा चुनाव राष्ट्रीय मुद्दों पर ही लड़ा जाना है.

पढे़ं - जब मंच पर लहराया तिरंगा, देश भक्ति के रंग में रंग गई 'छोटी काशी'

शिमला: हिमाचल में लोकसभा चुनाव अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होगा. चुनाव में51 लाख 54 हजार 854 मतदाता अपने मत अधिकार का प्रयोग करेंगे. प्रदेश में लोकसभा की चारों सीटों पर मतों की गिनती 23 मई को होगी.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो

प्रदेश में शिमला, मंडी, हमीरपुर और कांगड़ा संसदीय सीटें हैं. इनमें से शिमला संसदीय सीट आरक्षित हैं. चारों संसदीय सीटों पर फिलहाल भाजपा का कब्जा है. कांगड़ा से भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार, मंडी से राम स्वरूप शर्मा, हमीरपुर से भाजपा के युवा अनुराग ठाकुर और शिमला से वीरेंद्र कश्यप सांसद हैं.

पढ़ें -मंडी रियासत के कुलदेवता देव पराशर ऋषि के जाग होम में हुई बड़ी भविष्यवाणी, ऐसा रहेगा आने वाला समय

चारों सांसदों में शांता सबसे वरिष्ठ हैं. शांता लोकसभा के चार चुनाव जीत चुके हैं. अनुराग भी लोकसभा का एक उपचुनाव समेत तीन मर्तबा सांसद बन चुके हैं. वीरेंद्र कश्यप दो मर्तबा चुनाव जीत कर लोकसभा पहुंच चुके हैं. राम स्वरूप ने 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की प्रतिभा सिंह को पराजित किया था.

आंकड़ों पर गौर करें तो 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 53.85 फीसद मत हासिल कर प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस को 2014 में प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर 41 फीसद से कुछ अधिक मत मिले थे. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को एक सीट का नुकसान हुआ और सत्ता में रहते हुए वे 2014 में प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर पराजित हुई थी.

2019 के लोकसभा चुनाव में करीब सवा साल पहले प्रदेश की सत्ता पर काबिज हुई जयराम सरकार के खिलाफ कांग्रेस के पास बहुत अधिक मुद्दे नहीं हैं, लेकिन लोकसभा चुनाव राष्ट्रीय मुद्दों पर ही लड़ा जाना है.

पढे़ं - जब मंच पर लहराया तिरंगा, देश भक्ति के रंग में रंग गई 'छोटी काशी'

हिमाचल में 19 मई को 50 लाख 96 हजार 869 मतदाता कर सकेंगे अपने मत का प्रयोग,,,हिमाचल में चुनाव पर होगा 75 करोड़ का ख़र्च।  


देश भर में लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। पहाड़ी प्रदेश हिमाचल में 19 मई को सभी चार सीटों पर चुनाव होगा। जबकि 23 को नतीज़े आएंगे। जिसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली है। राज्य निर्वाचन अधिकारी दिवेश कुमार ने पत्रकार वार्ता में बताया कि नामांकन 29 अप्रैल 30 को नामांकन की समीक्षा की जाएगी जबकि 2 मई तक नाम वापिस लिए जाएंगे। सभी मतदान केंद्रों में 7723 ईवीएम एवं वीवीपीटी पर मतदान होगा। 

हिमाचल प्रदेश में 50 लाख 96 हजार 869 मतदाता है। जिनमें 25 लाख 84 हजार 183 पुरूष और 25 लाख 12 हजार 627 वोटर्स महिला हें। 2014 में कुल मतदाता 47लाख 44 हज़ार 215 वोटर थे।  जबकि थर्ड जेंडर के भी 59 मतदाता हैं। इसी तरह से सर्विस वोटर्स की बात करें तो हिमाचल में 61 हजार 401पुरूष व 730 महिला सर्विस मतदाता हैं। पहली बार 48 हज़ार 211 पुरुष , 39,889 महिलाएं व 27 थर्ड जेंडर  मतदाता  अपने मत का प्रयोग करेंगे। 

हिमाचल प्रदेश में  7723  पोलिंग स्टेशन तय किए गए है। 367 संवेदनशील थे जबकि अति संवेदनशील 950 पोलिंग स्टेशन है। ईवीएम मशीनों में आने वाली ख़राबी पर भी चुनाव आयोग पूरा ध्यान रखा जाएगा। जिनकी पूर्ति के लिए अतिरिक्त मशीनों का प्रबंध रखा गया है। इन पोलिंग स्टेशन पर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए है। प्रदेश के 42 हजार 400 सरकारी कर्मचारी डयूटी पर रहेंगे।  प्रदेश के सभी पोलिंग स्टेशनों पर 12500 पुलिस जवान, 6500 होम गार्ड व 42 कंपनी सेंट्रल रिज़र्व फ़ोर्स की मांगी गई है। 70 लाख हर प्रत्याशी चुनाव में ख़र्च कर सकता है। जबकि हिमाचल में चुनावी खर्चा 75 करोड़ होने का अनुमान है। जो कि 2014 चुनाव से 30 करोड़ ज़्यादा है।

रात दस से सुबह 6 बजे तक ध्वनि प्रदूषण पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्लास्टिक पोस्टर बैनर पर भी प्रतिबंध रहेगा। ख़र्चे की निगरानी के लिए 206 फ्लाइंग स्क्वाड व 13 एमसीएनसी का गठन कर दिया है। लाहौल स्पति के लिंगर मतदान केन्द्र में सबसे कम 37 वोटर है। सबसे ऊंचाई वाला पोलिंग स्टेशन लाहौल स्पीति में हिक्किम है जो 14567 हज़ार फुट की ऊंचाई पर है। बंजार में शक्ति पोलिंग बूथ है जहां 20 किलोमीटर पैदल जाना पड़ेगा। जिसमे 186 मतदाता है। सबसे ज्यादा मतदाता वाला पोलिंग स्टेशन ऊना का संतोखगढ़ है जिंसमे 1359 वोटर है। 



गौर रहे कि 2014 चुनाव में चारों सीटें भाजपा की झोली में गई थी। कांगड़ा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के शांता कुमार, मंडी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के रामस्वरूप शर्मा,  शिमला लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के वीरेंद्र कश्यप जबकि  हमीरपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के ही अनुराग ठाकुर सांसद हैं। प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्रों के मुताबिक प्रदेश के सभी संसदीय क्षेत्रों के दायरे में 17-17 विधानसभा क्षेत्र आते हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.