ETV Bharat / state

रेणुका जी वेटलैंड में आकर्षण का केंद्र बने विदेशी परिंदे, इस बार दो नई प्रजातियां भी हुई शामिल - वेटलैंड

इस बार रेणुका जी झील में करीब 350 विदेशी पक्षी पहुंचे हुए हैं. इन पक्षियों में 15 प्रजातियां शामिल हैं. वन्य प्राणी विभाग के आरओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि इस बार दो नई प्रजातियां भी शामिल हुई हैं. पक्षियों के लिए अच्छा वातावरण होने के कारण यहां दूर-दूर से विदेशी पक्षी पहुंचते हैं.

रेणुका जी वेटलैंड में प्रवासी पक्षी
author img

By

Published : Mar 18, 2019, 1:21 PM IST

नाहन:हर साल की भांति इस साल भी रेणुका जी वेटलैंड में ही सैकड़ों प्रवासी पक्षी पहुंचे हुए हैं. श्री रेणुका जी वेटलैंड में ये विदेशी परिंदे इन दिनों आकर्षण का केंद्र बने हुए है. रेणुका जी झील के अंतिम छोर पर डेरा डाले प्रवासी पक्षियों को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं.

ये पक्षी पिछले 3 माह से यहां डेरा डाले हुए हैं. इस बार रेणुका जी झील में करीब 350 विदेशी पक्षी पहुंचे हुए हैं. इन पक्षियों में 15 प्रजातियां शामिल हैं. वन्य प्राणी विभाग के आरओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि इस बार दो नई प्रजातियां भी शामिल हुई हैं. पक्षियों के लिए अच्छा वातावरण होने के कारण यहां दूर-दूर से विदेशी पक्षी पहुंचते हैं. ये पक्षी 3 से 4 माह तक रेणुका जी में डेरा डालते हैं. मार्च माह के अंत तक यह प्रवासी पक्षी रेणुका जी झील में डटे रहते हैं.

रेणुका जी वेटलैंड में प्रवासी पक्षी

पक्षियों की सुरक्षा के मद्देनजर यहां वन्य प्राणी विभाग अलर्ट रहता है, ताकि इन्हें कोई नुकसान ना पहुंचाएं. आरओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि वन्य प्राणी विभाग बकायदा यहां अपने कर्मचारी तैनात करता है, ताकि प्रवासी परिंदे आसानी से रह सकें. वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि पर्यटकों के साथ-साथ उनके लिए भी विदेशी परिंदे आकर्षण का केंद्र रहते हैं. वह बेसब्री से ही उनके आने का इंतजार करते हैं. स्थानीय लोगों की माने तो ऐसे समय में यहां पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होता है. कुल मिलाकर मैदानी इलाकों में गर्मियों के चलते यह विदेशी परिंदें हजारों किलोमीटर का सफर तय कर यहां पहुंचते हैं.

नाहन:हर साल की भांति इस साल भी रेणुका जी वेटलैंड में ही सैकड़ों प्रवासी पक्षी पहुंचे हुए हैं. श्री रेणुका जी वेटलैंड में ये विदेशी परिंदे इन दिनों आकर्षण का केंद्र बने हुए है. रेणुका जी झील के अंतिम छोर पर डेरा डाले प्रवासी पक्षियों को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं.

ये पक्षी पिछले 3 माह से यहां डेरा डाले हुए हैं. इस बार रेणुका जी झील में करीब 350 विदेशी पक्षी पहुंचे हुए हैं. इन पक्षियों में 15 प्रजातियां शामिल हैं. वन्य प्राणी विभाग के आरओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि इस बार दो नई प्रजातियां भी शामिल हुई हैं. पक्षियों के लिए अच्छा वातावरण होने के कारण यहां दूर-दूर से विदेशी पक्षी पहुंचते हैं. ये पक्षी 3 से 4 माह तक रेणुका जी में डेरा डालते हैं. मार्च माह के अंत तक यह प्रवासी पक्षी रेणुका जी झील में डटे रहते हैं.

रेणुका जी वेटलैंड में प्रवासी पक्षी

पक्षियों की सुरक्षा के मद्देनजर यहां वन्य प्राणी विभाग अलर्ट रहता है, ताकि इन्हें कोई नुकसान ना पहुंचाएं. आरओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि वन्य प्राणी विभाग बकायदा यहां अपने कर्मचारी तैनात करता है, ताकि प्रवासी परिंदे आसानी से रह सकें. वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि पर्यटकों के साथ-साथ उनके लिए भी विदेशी परिंदे आकर्षण का केंद्र रहते हैं. वह बेसब्री से ही उनके आने का इंतजार करते हैं. स्थानीय लोगों की माने तो ऐसे समय में यहां पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होता है. कुल मिलाकर मैदानी इलाकों में गर्मियों के चलते यह विदेशी परिंदें हजारों किलोमीटर का सफर तय कर यहां पहुंचते हैं.

Download link 


रेणुका वेटलैंड में प्रवासी पक्षी बने आकर्षण का केंद्र
झील में पिछले 3 माह से डेरा डाले हुए है प्रवासी पक्षी,
वेटलैंड पहुँची विदेशी पक्षियों की 15 प्रजातियां,
इस बार 2 नई प्रजातियां हुई है शामिल,
रेणुका वेटलैंड में पहुंचे करीब 350 प्रवासी पक्षी।
नाहन। श्री  रेणुका जी वेटलैंड में विदेशी परिंदे इन दिनों आकर्षण का केंद्र बने हुए है। रेणुका जी झील के अंतिम छोर पर डेरा डाले प्रवासी पक्षियों को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे है।
दरअसल हर साल की भांति इस साल भी ही रेणुका जी वेटलैंड में ही सैकड़ों प्रवासी पक्षी पहुंचे हुए है, जो पिछले 3 माह से यहाँ डेरा डाले हुए है। इस मर्तबा रेणुका जी में कुल करीब 350 विदेशी पक्षी पहुंचे हुए हैं, जिनमें अलग-अलग 15 प्रजातियां शामिल है। वन्य प्राणी विभाग के आरओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि इस बार दो नई प्रजातियां भी शामिल हुई है। उन्होंने कहा कि पक्षियों के लिए अच्छा वातावरण होने के कारण यहां दूर-दूर से विदेशी पक्षी पहुंचते हैं जो 3 से 4 माह तक का रेणुका जी में डेरा डालते है। मार्च माह के अंत तक यह प्रवासी पक्षी रेणुका जी झील में डटे रहते है।
बाईट- देवेंद्र सिंह- आरओ वन्य प्राणी विभाग
उधर पक्षियों की सुरक्षा के मद्देनजर यहां वन्य प्राणी विभाग अलर्ट रहता है ताकि इन्हें कोई नुकसान ना पहुंचाएं। आरओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि वन्य प्राणी विभाग  बकायदा यहां अपने कर्मचारी तैनात करता है ताकि प्रवासी परिंदे आसानी से रह सके।
बाईट- देवेंद्र सिंह- आरओ वन्य प्राणी विभाग
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि पर्यटकों के साथ साथ उनके लिए भी विदेशी परिंदे आकर्षण का केंद्र रहते हैं और वह बेसब्री से ही उनके आने का इंतजार करते हैं। स्थानीय लोगों की माने तो ऐसे समय में यहां पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होता है।
बाईट- स्थानीय निवासी
बाईट- स्थानीय निवासी
कुल मिलाकर मैदानी इलाकों में गर्मियोंं के चलते यह विदेशी परिंदे हजारोंं किलोमीटर का सफर तय कर यहां पहुंचते है। जो निश्चित तौर पर लोगों के लिए बड़ा आकर्षण रहते है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.