ETV Bharat / state

पेयजल संकट से निपटने के लिए IPH विभाग तैयार, इंटरलिंक होंगे पानी के कनेक्शन - इंटरलिंक

करसोग के चार सब डिवीजनों में पेयजल किल्लत से निपटने लिए आईपीएच विभाग ने पेयजल स्त्रोतों को इंटरलिंक करने के आदेश दिए हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Jun 4, 2019, 8:15 AM IST

शिमला: करसोग के चार सब डिवीजनों में पेयजल किल्लत से निपटने लिए आईपीएच विभाग ने पेयजल स्त्रोतों को इंटरलिंक करने के आदेश दिए हैं. आईपीएच विभाग ने टुल्लू पंप की चेकिंग के लिए भी टीम गठित करने और मौके पर जाकर औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं.

वहीं, लापरवाही बरतने वाले लोगों के पानी कनेक्शन काटने के भी आदेश जारी हुए हैं. विभाग ने लोगों से गर्मी का सीजन खत्म न होने तक पानी की जरूरत से ज्यादा स्टोरेज न करने और पानी की टंकिया ओवर फ्लो न करने की अपील की है.

iph department gave order for  drinking water source interlink in shimla
कॉन्सेप्ट इमेज.

ये भी पढ़ें: बद्दी में ATM उखाड़कर 8 लाख लूट ले गए बदमाश, बैंक प्रबंधन को 2 दिन बाद लगा पता

आईपीएच विभाग करसोग डिवीजन के अधिशाषी अभियंता संदीप चौधरी ने बताया कि जिन स्कीमों में पानी कम हो गया है, उनको इंटरलिंक करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि पानी के सोर्स और टैंकों की साफ-सफाई व टुल्लू पंप की चेकिंग के लिए भी टीम गठित की जाएगी.

शिमला: करसोग के चार सब डिवीजनों में पेयजल किल्लत से निपटने लिए आईपीएच विभाग ने पेयजल स्त्रोतों को इंटरलिंक करने के आदेश दिए हैं. आईपीएच विभाग ने टुल्लू पंप की चेकिंग के लिए भी टीम गठित करने और मौके पर जाकर औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं.

वहीं, लापरवाही बरतने वाले लोगों के पानी कनेक्शन काटने के भी आदेश जारी हुए हैं. विभाग ने लोगों से गर्मी का सीजन खत्म न होने तक पानी की जरूरत से ज्यादा स्टोरेज न करने और पानी की टंकिया ओवर फ्लो न करने की अपील की है.

iph department gave order for  drinking water source interlink in shimla
कॉन्सेप्ट इमेज.

ये भी पढ़ें: बद्दी में ATM उखाड़कर 8 लाख लूट ले गए बदमाश, बैंक प्रबंधन को 2 दिन बाद लगा पता

आईपीएच विभाग करसोग डिवीजन के अधिशाषी अभियंता संदीप चौधरी ने बताया कि जिन स्कीमों में पानी कम हो गया है, उनको इंटरलिंक करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि पानी के सोर्स और टैंकों की साफ-सफाई व टुल्लू पंप की चेकिंग के लिए भी टीम गठित की जाएगी.

Intro:Body:

use concept image



पेयजल संकट से निपटने को विभाग तैयार, इंटरलिंक होंगे पानी के कनेक्शन



टुल्लू पंप की चेकिंग के लिए भी टीम होगी गठित, लापरवाही पाए जाने पर काटे जाएंगे कनेक्शन



करसोग



करसोग के सभी चार सब डिवीजनों में पेयजल किल्लत से निपटने लिए आईपीएच विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। गर्मियों के कारण लगातार सूख रहे पेयजल स्त्रोतों को देखते हुए विभाग से सभी ऐसी योजनाओं को इंटरलिंक करने के आदेश दिए है, जिसमे पानी कम हो गया हो। यही नहीं टुल्लू पंप की चैकिंग के लिए भी टीम गठित की जा रही है, जो मौके पर जाकर औचक निरीक्षण करेगी। इस दौरान अगर कोई लापरवाही करते हुए पाया गया तो ऐसे लोगों के पानी के कनेक्शन को काट दिया जाएगा। लोगों से गर्मियों के सीजन खत्म न होने तक पानी की जरूरत से ज्यादा स्टोरेज न करने की भी अपील की गई है। इसके अतिरिक्त पानी की टंकिया ओवर फ्लो होने पर भी विभाग कड़ी कार्रवाई करेगा। आईपीएच विभाग करसोग डिवीजन के अधिशाषी अभियंता संदीप चौधरी का कहना है कि पानी को लेकर विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। अधिकारियों को सोर्स मॉनिटर करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिन स्कीमों में पानी कम हो गया है, ऐसी स्कीमों को इंटरलिंक किया जाए। पानी के सोर्स और टैंकों की साफ सफाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि टुल्लू पंप की चेकिंग के लिए भी टीम गठित की जाएगी। 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.