ETV Bharat / state

IGMC सुरक्षा कर्मियों ने सीटू का हाथ छोड़ खुद उठाई अपनी आवाज, गुमराह करने का लगाया आरोप

आईजीएमसी सुरक्षा कर्मचारी यूनियन ने सीटू का साथ छोड़ दिया है और सीटू पर गुमराह करने का आरोप लगाया है.

author img

By

Published : Jun 19, 2019, 10:05 PM IST

आईजीएमसी सुरक्षा कर्मचारी यूनियन

शिमला: आईजीएसमी में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने अब अपने हक ले लिए खुद अपनी आवाज बुलंद करने का फैसला लिया है. आईजीएमसी सुरक्षा कर्मचारी यूनियन ने सीटू का साथ छोड़ दिया है और सीटू पर गुमराह करने का आरोप लगाया है.

आईजीएसमी सिक्योरटी यूनियन के अध्यक्ष बबलू ने बताया कि सीटू उन्हें शहर में धरने देने के लिये कहता है, जबकि आईजीएमसी में तैनात सुरक्षा कर्मी गरीब घरों से सबंध रखते हैं. इसके अलावा बताया कि सीटू ऐसे लोगों के समर्थन में धरने देने को कहता है जो नशेड़ी हैं या फिर चोरी के आरोप में संस्था से निकाले गए हैं.

जानकारी देते आईजीएसमी सिक्योरटी यूनियन के अध्यक्ष बबलू

बबलू ने कहा कि आईजीएसमी में तैनात सभी सुरक्षा कर्मी साफ छवि के हैं और वो ऐसे लोगों का साथ कतई नहीं दे सकते, जिनका आपराधिक मामलों में संलिप्तता रही है. उन्होंने बताया कि इससे पहले जब भी उनको कोई समस्या रही है, तो उसे आईजीएमसी प्रशासन ने ही दूर किया है. इसके अलावा उन्हें विश्वास है कि आगे भी आईजीएमसी प्रशासन उनके हक की लड़ाई में उनके साथ इंसाफ करेगा.

शिमला: आईजीएसमी में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने अब अपने हक ले लिए खुद अपनी आवाज बुलंद करने का फैसला लिया है. आईजीएमसी सुरक्षा कर्मचारी यूनियन ने सीटू का साथ छोड़ दिया है और सीटू पर गुमराह करने का आरोप लगाया है.

आईजीएसमी सिक्योरटी यूनियन के अध्यक्ष बबलू ने बताया कि सीटू उन्हें शहर में धरने देने के लिये कहता है, जबकि आईजीएमसी में तैनात सुरक्षा कर्मी गरीब घरों से सबंध रखते हैं. इसके अलावा बताया कि सीटू ऐसे लोगों के समर्थन में धरने देने को कहता है जो नशेड़ी हैं या फिर चोरी के आरोप में संस्था से निकाले गए हैं.

जानकारी देते आईजीएसमी सिक्योरटी यूनियन के अध्यक्ष बबलू

बबलू ने कहा कि आईजीएसमी में तैनात सभी सुरक्षा कर्मी साफ छवि के हैं और वो ऐसे लोगों का साथ कतई नहीं दे सकते, जिनका आपराधिक मामलों में संलिप्तता रही है. उन्होंने बताया कि इससे पहले जब भी उनको कोई समस्या रही है, तो उसे आईजीएमसी प्रशासन ने ही दूर किया है. इसके अलावा उन्हें विश्वास है कि आगे भी आईजीएमसी प्रशासन उनके हक की लड़ाई में उनके साथ इंसाफ करेगा.

Intro:आईजीएसमी सिक्योरिटी खुद करेगी अपनी आवाज बुलंद
यूनियन ने छोड़ा सीटू का साथ, लगाए गम्भीर आरोप
शिमला।
आईजीएसमी में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने अब अपने हक ले लिए खुद अपनी आवाज बुलंद करने का फैसला लिया है।आइजीएमसी सुरक्षा कर्मचारी यूनियन ने सीटू का साथ छोड़ दिया है ।यूनियन ने सीटू पर गुमराह करने समेत कई गम्भीर आरोप लगाए है।


Body:आईजीएसमी सिक्योरटी यूनियन के अध्यक्ष बबलू ने जानकारी देते हुए बताया कि सीटू के बैनर तले आईजीएसमी सुरक्षा कर्मियों को नुकसान ही हुआ है।बबलू ने बताया कि आये दिन सीटू उन्हें शहर में धरने देने के लिये कहता है जबकि आइजीएमसी में तैनात सुरक्षा कर्मी गरिब घरों से सम्बनध रखते है और दूर ,दूर से आकर आईजीएसमी में सुरक्षा में तैनात है।उन्होंने कहा कि रोज,रोज सुरक्षा कर्मी धरना नही दे सकते है ।उन्होंने कहा कि सीटू लोगो को गुमराह करने का काम करता है। उन्होंने कहा कि सीटू ऐसे लोगो के समर्थन में धरने देने को कहता है जो नशेड़ी है या फिर चोरी के आरोप में संस्था से निकाले गए है ।बबलू ने कहा कि आईजीएसमी में तैनात सभी सुरक्षा करनी साफ छवि के है और वह ऐसे ब्यक्ति का साथ कतई नही दे सकते जिनका आपराधिक मामलों में संलिप्तता रही है।


Conclusion:आईजीएसमी सुरक्षा यूनियन ने कहा कि इससे पहले भी जब भी उनकी कोई समस्या रही है तो उसे आइजीएमसी प्रशासन ने ही दूर किया है और उन्हें विश्वाश है कि आगे भी आईजीएसमी प्रशासन उनके हक की लड़ाई में उनके साथ इंसाफ करेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.