शिमला: 19 मई को लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस बार शिमला जिला के 5,61,749 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. चुनाव के लिए आयोग 25 अप्रैल को अंतिम मतदाता सूची जारी करेगा.
ये भी पढ़ें: भुंतर में दिन दहाड़े युवक पर खुखरी से जानलेवा हमला, वीडियो वायरल
बता दें कि 19 मई को होने वाले मतदान के लिए जिला में 1,039 पोलिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं. नए मतदाताओं को पंजीकृत करने के लिए जिला में 22 जनवरी से लेकर 19 अप्रैल तक विशेष अभियान चलाया गया था, जिसमें 10,076 नए मतदाताओं ने आवेदन किए थे. छंटनी के बाद 8,607 नए मतदाताओं के आवेदन सही पाए गए हैं, जबकि 137 आवेदन रद्द हुए हैं. इसके अलावा शिमला जिला में जहां पहले 14 सौ दिव्यांग मतदाता पंजीकृत थे, उनकी संख्या अब 5,557 पहुंच गई है.
शिमला जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने बताया कि इस बार नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया गया था. जिसके तहत 10,076 नए मतदाताओं ने आवेदन किया है, जिसमे कुछ रद्द हुए है. उन्होंने बताया कि चार सौ के करीब नए आवेदनों की छंटनी की जा रही है. इसके अलावा दिव्यांग मतदाताओं को काफी संख्या में जोड़ा गया है, जिन्हें पोलिंग स्टेशन तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें: रोहतांग टनल से आवाजाही के लिए EC ने दी अनुमति, आज 100 लोग पहुंचेंगे लाहौल