ETV Bharat / state

उड़ान -2 योजना पर कांग्रेस का तंज, आज तक हवा में सफर नहीं कर पाए हवाई चप्पल पहनने वाले लोग

उड़ान -2 योजना पर कांग्रेस का तंज 'आज तक हवा में सफर नहीं कर पाए हवाई चप्पल पहनने वाले लोग' 'बीजेपी की सरकार शुरू से ही जुमलेबाजी करती आई है'

रजनीश किमटा, कांग्रेस महासचिव, हिमाचल
author img

By

Published : Feb 28, 2019, 10:51 PM IST

शिमला: केंद्र सरकारी की उड़ान-2 योजना पर कांग्रेस ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है. गुरुवार को जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे से देश के लिए उड़ान-2 योजना शुरू करने को कांग्रेस ने चुनावी जुमला करार दिया है.

रजनीश किमटा, कांग्रेस महासचिव, हिमाचल

रजनीश किमटा, कांग्रेस महासचिव, हिमाचल

तंज कसते हुए हिमाचल कांग्रेस के महासचिव रजनीश किमटा ने कहा कि पीएम मोदी ने शिमला के जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे से सस्ती हवाई सेवा के लिए उड़ान स्कीम शुरू की थी और कहा था चप्पल पहनने वाला भी हवाई सफर करेगा लेकिन आज तक चप्पल वालों को सफर करना नसीब नहीं हुआ.

किमटा ने कहा कि बीजेपी जुमलों की सरकार है और लोकसभा चुनाव नजदीक देख योजनाएं शुरू कर रही है. पहले शिमला से उड़ान योजना शुरू की और दावा किया की दो हजार में शिमला से दिल्ली तक सफर होगा लेकिन आज तक कोई सफर नहीं कर पाया है.

रजनीश किमटा ने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक देख सरकार ने उड़ान-2 शुरू कर दी है और जल्द ही लोगों को गुमराह करने के लिए ये सरकार उड़ान-3 भी शुरू कर सकती है.

उन्होंने कहा की बीजेपी की सरकार शुरू से ही जुमलेबाजी करती आई है. कभी नेशनल हाईवे, कभी रेल विस्तार करने की बात करते रहते हैं जबकि जमीनी हकीकत यह है कि हुआ कुछ नहीं है, अब चुनाव को देखते हुए जनता को फिर से बीजेपी सरकार गुमराह करने के लिए ये योजना शुरू कर दी है.

undefined

शिमला: केंद्र सरकारी की उड़ान-2 योजना पर कांग्रेस ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है. गुरुवार को जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे से देश के लिए उड़ान-2 योजना शुरू करने को कांग्रेस ने चुनावी जुमला करार दिया है.

रजनीश किमटा, कांग्रेस महासचिव, हिमाचल

रजनीश किमटा, कांग्रेस महासचिव, हिमाचल

तंज कसते हुए हिमाचल कांग्रेस के महासचिव रजनीश किमटा ने कहा कि पीएम मोदी ने शिमला के जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे से सस्ती हवाई सेवा के लिए उड़ान स्कीम शुरू की थी और कहा था चप्पल पहनने वाला भी हवाई सफर करेगा लेकिन आज तक चप्पल वालों को सफर करना नसीब नहीं हुआ.

किमटा ने कहा कि बीजेपी जुमलों की सरकार है और लोकसभा चुनाव नजदीक देख योजनाएं शुरू कर रही है. पहले शिमला से उड़ान योजना शुरू की और दावा किया की दो हजार में शिमला से दिल्ली तक सफर होगा लेकिन आज तक कोई सफर नहीं कर पाया है.

रजनीश किमटा ने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक देख सरकार ने उड़ान-2 शुरू कर दी है और जल्द ही लोगों को गुमराह करने के लिए ये सरकार उड़ान-3 भी शुरू कर सकती है.

उन्होंने कहा की बीजेपी की सरकार शुरू से ही जुमलेबाजी करती आई है. कभी नेशनल हाईवे, कभी रेल विस्तार करने की बात करते रहते हैं जबकि जमीनी हकीकत यह है कि हुआ कुछ नहीं है, अब चुनाव को देखते हुए जनता को फिर से बीजेपी सरकार गुमराह करने के लिए ये योजना शुरू कर दी है.

undefined
जिन्दी गाांांवव में हुए अग्निकांड से प्रभावितो की मदद के लिए आगे आया कारसेवा दल व प्रयास फाउंडेशन
6 परिवारों को बांटी राहत सामग्री , आगे भी हरसंभव मदद का दिया भरोसा 
कुल्लू 
समाजसेवा के लिए हरदम तत्पर रहने वाली कारसेवा दल व प्रयास फॉउंडेशन नए नए आयाम स्थापित कर रही है। पिछले दिनों लगघाटी के जिन्दी गांव में हुए शार्ट सर्किट से हुए भीषण अग्निकांड से 9 परिवार बेघर हो गए और इनमें से मूरत राम , जयचंद , भागमल , संजय , गेहरू राम , बलि राम आदि के 6 परिवार ऐसे थे जिनका सब कुछ खत्म को हो गया। कारसेवा दल व प्रयास फॉउंडेशन द्वारा इनमें से 6 परिवारों को राहत सामग्री दी गई जिसमें गर्म विस्तरे, रजाई , तलाई, ट्रंक, हमाम, तंदूर, राशन आदि दिया गया।कारसेवा दल के अध्यक्ष  मनदीप सिंह ने कहा कि बड़े दुःख की बात है आज भी हिमाचल में ऐसे गांव है जहाँ सड़के नही है और वहां लकड़ी के मकान है ओर आग लगने का खतरा बना रहता है। जिन्दी गांव में आग लगने से लोग बेघर हो गए। उन्होंने कहा कि कारसेवा व प्रयास संस्था ने  गर्म विस्तरे, रजाई, तलाई और ट्रंक व राशन दिया गया।प्रयास संस्था के प्रधान सुरेश गोयल कहा कि हिमाचल सरकार को  जिन गांव में सड़क नही है उनमें सड़क सुविधा देनी चाहिए। सरकार की तरफ से जिन गांव में सड़क न हो पानी को स्टोर करने के लिए टैंक वनवाये जाए ताकि आगजनी होने पर वह पानी आग बुझाने के काम आ सके। वही अग्निपीड़ित बोधराज व ग्राम पंचायत  फलांन के पूर्व प्रधान चन्दे राम ने सहायता के लिए कारसेवा दल व प्रयास संस्था का आभार जताया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.