ETV Bharat / state

बिलासपुर में समाधि लेने पर अड़ी महिला, पुलिस ने पूरे परिवार की करवाई मेडिकल जांच, तंत्र-विद्या से जुड़ा मामला - समाधि

बताया जा रहा है कि मामला तंत्र विद्या से जुड़ा हुआ है, जिसके चलते पूरा परिवार ही परेशानी में आ गया है. पुलिस ने फिलहाल परिवार का मेडिकल करवाया है और रिपोर्ट के बाद ही असल कारणों का पता चल सकेगा.

बिलासपुर में समाधि लेने पर अड़ी महिला
author img

By

Published : Jun 1, 2019, 11:35 PM IST

बिलासपुरः जिले के सदर पुलिस थाना के तहत कल्लर गांव में एक परिवार मानसिक रूप से परेशान हो गया है. शनिवार को परिवार की एक महिला समाधि लेने की जिद पर अड़ गई. हालांकि सूचना मिलने पर सदर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और बाद में समाधि लेने पर जिद कर रही महिला सहित परिवार के अन्य सदस्यों को जिला अस्पताल बिलासपुर पहुंचाया गया जहां उनका मेडिकल करवाया गया है.

बताया जा रहा है कि मामला तंत्र विद्या से जुड़ा हुआ है, जिसके चलते पूरा परिवार ही परेशानी में आ गया है. पुलिस ने फिलहाल परिवार का मेडिकल करवाया है और रिपोर्ट के बाद ही असल कारणों का पता चल सकेगा. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार कल्लर ग्राम पंचायत क्षेत्र की एक महिला ने अपने किसी गुरू द्वारा बताए गए मार्ग पर अमल करते हुए शनिवार को सुबह के 11 बजे समाधि लेने का निर्णय लिया था और समाधि लेने की हठता (जो कि इस परिवार की काल्पनिक सोच थी) जाहिर की थी तथा अपने फैसले पर अडिग थी.

बिलासपुर में समाधि लेने पर अड़ी महिला लोगों को सुनाती उल्टी सीधी बातें

गांववासियों से सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए पाया गया कि महिला व उसके परिवार के अन्य सदस्य मनोवैज्ञानिक रोग से ग्रसित लग रहे थे. महिला का चैकअप जिला अस्पताल बिलासपुर में मनोचिकित्सक के पास कराया गया है. बताया जा रहा है कि मनोचिकित्सक ने उपरोक्त महिला को आगामी उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला के लिए रैफर किया है. यह भी पता चला है कि उपरोक्त महिला को उसके परिजन दवाई लेने के बाद जिला अस्पताल बिलासपुर से अपने घर ले गए हैं जिन्हें स्थानीय पुलिस ने हिदायत दी है कि उपरोक्त महिला का उपचार आईजीएमसी शिमला में करवाएं.

महिला का पति

पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों के समझाने पर भी नहीं मानी महिला
जानकारी है कि अन्धविश्वास में आकर महिला समाधि लेने पर अड़ी हुई थी जिसे मौके पर स्थानीय पंचायत प्रधान एवं ग्रामवासी समझाते रहे, लेकिन बावजूद इसके वह समाधि लेने पर अडिग रही और वहां मौजूद लोगों से उल्टी-सीधी बातें भी करती रही.

मामले की पुष्टि करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर अशोक कुमार ने बताया कि कल्लर पंचायत क्षेत्र से एक महिला द्वारा समाधि लिए जाने की हठ किए जाने को लेकर सूचना प्राप्त हुई थी. जिस पर सदर थाना प्रभारी ने पुलिस टीम संग मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. हो सकता है कि पूरा ही परिवार किसी मानसिक परेशानी में हो. फिलहाल पुलिस ने परिवार के सदस्यों का मेडिकल करवाया है.

बिलासपुरः जिले के सदर पुलिस थाना के तहत कल्लर गांव में एक परिवार मानसिक रूप से परेशान हो गया है. शनिवार को परिवार की एक महिला समाधि लेने की जिद पर अड़ गई. हालांकि सूचना मिलने पर सदर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और बाद में समाधि लेने पर जिद कर रही महिला सहित परिवार के अन्य सदस्यों को जिला अस्पताल बिलासपुर पहुंचाया गया जहां उनका मेडिकल करवाया गया है.

बताया जा रहा है कि मामला तंत्र विद्या से जुड़ा हुआ है, जिसके चलते पूरा परिवार ही परेशानी में आ गया है. पुलिस ने फिलहाल परिवार का मेडिकल करवाया है और रिपोर्ट के बाद ही असल कारणों का पता चल सकेगा. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार कल्लर ग्राम पंचायत क्षेत्र की एक महिला ने अपने किसी गुरू द्वारा बताए गए मार्ग पर अमल करते हुए शनिवार को सुबह के 11 बजे समाधि लेने का निर्णय लिया था और समाधि लेने की हठता (जो कि इस परिवार की काल्पनिक सोच थी) जाहिर की थी तथा अपने फैसले पर अडिग थी.

बिलासपुर में समाधि लेने पर अड़ी महिला लोगों को सुनाती उल्टी सीधी बातें

गांववासियों से सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए पाया गया कि महिला व उसके परिवार के अन्य सदस्य मनोवैज्ञानिक रोग से ग्रसित लग रहे थे. महिला का चैकअप जिला अस्पताल बिलासपुर में मनोचिकित्सक के पास कराया गया है. बताया जा रहा है कि मनोचिकित्सक ने उपरोक्त महिला को आगामी उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला के लिए रैफर किया है. यह भी पता चला है कि उपरोक्त महिला को उसके परिजन दवाई लेने के बाद जिला अस्पताल बिलासपुर से अपने घर ले गए हैं जिन्हें स्थानीय पुलिस ने हिदायत दी है कि उपरोक्त महिला का उपचार आईजीएमसी शिमला में करवाएं.

महिला का पति

पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों के समझाने पर भी नहीं मानी महिला
जानकारी है कि अन्धविश्वास में आकर महिला समाधि लेने पर अड़ी हुई थी जिसे मौके पर स्थानीय पंचायत प्रधान एवं ग्रामवासी समझाते रहे, लेकिन बावजूद इसके वह समाधि लेने पर अडिग रही और वहां मौजूद लोगों से उल्टी-सीधी बातें भी करती रही.

मामले की पुष्टि करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर अशोक कुमार ने बताया कि कल्लर पंचायत क्षेत्र से एक महिला द्वारा समाधि लिए जाने की हठ किए जाने को लेकर सूचना प्राप्त हुई थी. जिस पर सदर थाना प्रभारी ने पुलिस टीम संग मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. हो सकता है कि पूरा ही परिवार किसी मानसिक परेशानी में हो. फिलहाल पुलिस ने परिवार के सदस्यों का मेडिकल करवाया है.

Intro:Hp bilaspur samadiBody:Vishul byteConclusion:समाधि लेने पर अडिग महिला को पहुंचाया क्षेत्रीय अस्पताल
-गुरू के बताए गए रास्ते पर चल रही थी महिला, पंचायत प्रतिनिधियों व लोगों के समझाने पर भी नहीं मानी
-सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने लिया जायजा

सदर पुलिस थाना के तहत कल्लर ग्राम पंचायत क्षेत्र में एक परिवार मानसिक रूप से परेशान हो गया है। हालांकि सूचना मिलने पर सदर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और बाद में समाधि लेने पर अडिग महिला सहित परिवार के अन्य सदस्यों को जिला अस्पताल बिलासपुर पहुंचाया गया जहां उनका मेडिकल करवाया गया है। बताया जा रहा है कि यह मामला तंत्र विद्या से जुड़ा हुआ है जिसके चलते पूरा परिवार ही परेशानी में आ गया है। पुलिस ने मेडिकल करवाया है और रिपोर्ट के बाद ही असल कारणों का पता चल सकेगा।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार कल्लर ग्राम पंचायत क्षेत्र की एक महिला ने अपने किसी गुरू द्वारा बताए गए मार्ग पर अमल करते हुए शनिवार को सुबह के 11 बजे समाधि लेने का निर्णय लिया था और समाधि लेने की हठता (जो कि इस परिवार की काल्पनिक सोच थी) जाहिर की थी तथा अपने फैसले पर अडिग थी। सूचना मिलने के बाद तत्काल सदर थाना पुलिस के प्रभारी दलबल सहित मौके पर पहुंच गए और मौके पर पाया गया कि उपरोक्त महिला व उसके परिवार के अन्य सदस्य मनोवैज्ञानिक रोग से ग्रसित लग रहे थे। उपरोक्त महिला का चैकअप जिला अस्पताल बिलासपुर में मनोचिकित्सक के पास कराया गया। बताया जा रहा है कि मनोचिकित्सक ने उपरोक्त महिला को आगामी उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला के लिए रैफर किया है। यह भी पता चला है कि उपरोक्त महिला को उसके परिजन दवाई लेने के बाद जिला अस्पताल बिलासपुर से अपने घर ले गए हैं जिन्हें स्थानीय पुलिस ने हिदायत दी है कि उपरोक्त महिला का उपचार आईजीएमसी शिमला में करवाएं।

पंचायत प्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों के समझाने पर भी नहीं मानी महिला

शनिवार को घर का सारा कामकाज निपटा कर अन्धविश्वास में आकर एक महिला समाधि लेने पर अड़ी हुई थी जिसे मौका पर स्थानीय पंचायत प्रधान एवं ग्रामवासी समझाते रहे लेकिन बावजूद इसके वह समाधि लेने पर अडिग रही। सभी उपस्थित लोगों से उल्टी सीधी बातें भी करती रही। स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लेने के बाद अस्पताल पहुंचाया।


कल्लर पंचायत क्षेत्र से एक महिला द्वारा समाधि लिए जाने की हठ किए जाने को लेकर सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर सदर थाना प्रभारी ने पुलिस टीम संग मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। हो सकता है कि पूरा ही परिवार किसी मानसिक परेशानी में हो। फिलहाल पुलिस परिवार के सदस्यों को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में ले गई है
अशोक कुमार         वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक                  बिलासपुर

Byte पीड़िता का पति
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.