ETV Bharat / state

अस्पताल प्रशासन की लापरवाही ने ली जान! सही समय पर जांच ना होने से बुजुर्ग महिला ने तोड़ा दम - cm jairam thakur

क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते बुजुर्ग महिला की समय पर जांच न होने के चलते महिला की मौत हो गईं. बुजुर्ग महिला के पुत्र रूप लाल वर्मा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मामले पर गहनता से जांच करने की मांग की है.

Regional Hospital Bilaspur
अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते महिला की मौत.
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 3:24 PM IST

Updated : Mar 31, 2020, 3:41 PM IST

बिलासपुर: क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. अस्पताल प्रबंधक की ओर से बुजुर्ग महिला की समय पर जांच न होने के चलते महिला की मौत हो गईं. मंगलवार करीब 12:30 बजे बुजुर्ग महिला शकुतंला देवी उम्र 70 साल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

जानकारी के अनुसार बुजुर्ग महिला बिलासपुर के सिहड़ा गांव की रहने वाली थी. सोमवार रात को महिला को खून की उल्टियां होने लग गई. महिला के परिजनों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया. परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि समय पर चिकित्सकों की ओर से महिला की अच्छे से जांच नहीं की गई और एक इंजेक्शन लगाकर मरीज को घर भेज दिया गया. महिला को मंगलवार सुबह 10 बजे आने के लिए कहा गया था.

वीडियो रिपोर्ट.

महिला के परिजन सुबह के समय फिर अस्पताल में पहुंचे, लेकिन उनका कहना है कि चिकित्सकों ने एक बार उन्हें चैकअप नहीं किया है. अधिकतर समय चिकित्सकों ने टेस्ट करवाने में गवा दिया. इस दौरान टेस्ट करवाने के बाद बुजुर्ग महिला को अस्पताल परिसर में ही खून की उल्टी हुई और महिला ने दम तोड़ दिया.

बुजुर्ग महिला के पुत्र रूप लाल वर्मा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मामले पर गहनता से जांच करने की मांग की है. वहीं, उन्होंने अस्पताल प्रबंधक पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा है कि कोरोना वायरस के चलते आम मरीजों को भी अस्पताल प्रशासन की ओर से अनदेखा किया जा रहा है. अस्पताल प्रशासन की अनदेखी के कारण आज उनकी माता की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को 14 दिन के क्वारंटाइन में रखा जाएगा: CM

बिलासपुर: क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. अस्पताल प्रबंधक की ओर से बुजुर्ग महिला की समय पर जांच न होने के चलते महिला की मौत हो गईं. मंगलवार करीब 12:30 बजे बुजुर्ग महिला शकुतंला देवी उम्र 70 साल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

जानकारी के अनुसार बुजुर्ग महिला बिलासपुर के सिहड़ा गांव की रहने वाली थी. सोमवार रात को महिला को खून की उल्टियां होने लग गई. महिला के परिजनों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया. परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि समय पर चिकित्सकों की ओर से महिला की अच्छे से जांच नहीं की गई और एक इंजेक्शन लगाकर मरीज को घर भेज दिया गया. महिला को मंगलवार सुबह 10 बजे आने के लिए कहा गया था.

वीडियो रिपोर्ट.

महिला के परिजन सुबह के समय फिर अस्पताल में पहुंचे, लेकिन उनका कहना है कि चिकित्सकों ने एक बार उन्हें चैकअप नहीं किया है. अधिकतर समय चिकित्सकों ने टेस्ट करवाने में गवा दिया. इस दौरान टेस्ट करवाने के बाद बुजुर्ग महिला को अस्पताल परिसर में ही खून की उल्टी हुई और महिला ने दम तोड़ दिया.

बुजुर्ग महिला के पुत्र रूप लाल वर्मा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मामले पर गहनता से जांच करने की मांग की है. वहीं, उन्होंने अस्पताल प्रबंधक पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा है कि कोरोना वायरस के चलते आम मरीजों को भी अस्पताल प्रशासन की ओर से अनदेखा किया जा रहा है. अस्पताल प्रशासन की अनदेखी के कारण आज उनकी माता की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को 14 दिन के क्वारंटाइन में रखा जाएगा: CM

Last Updated : Mar 31, 2020, 3:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.