ETV Bharat / state

बिलासपुर में शहरी निकाय चुनाव के लिए कल होगी वोटिंग, थम गया चुनाव प्रचार का शोरगुल - बिलासपुर न्यूज

जिला की चारों निकायों के कुल 17136 मतदाता प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे. अहम बात ये है कि इस बार तीनों नगर निकाय में चेयरमैनी महिलाओं के लिए आरक्षित है, जबकि एक निकाय की सीट ओपन है.

फाइल फोटो
फाइल फोटो
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 4:56 PM IST

बिलासपुर: नगर निकाय चुनाव का शोरगुल थम गया और रविवार को सुबह आठ बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी. निर्वाचन आयोग ने चुनाव के मद्देनजर तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं साथ ही सुरक्षा के लिहाज से भी सभी इंतजाम पूरे कर लिए हैं. प्रत्येक पोलिंग बूथ पर पुलिस जवान के साथ होमगार्ड जवानों की तैनाती की गई है.

इस बार जिला की चारों निकायों के कुल 17136 मतदाता प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे. अहम बात ये है कि इस बार तीनों नगर निकाय में चेयरमैनी महिलाओं के लिए आरक्षित है, जबकि एक निकाय की सीट ओपन है. ऐसे में चारों निकायों में सत्ताधारी दल के एक मंत्री, दो विधायकों और एक पूर्व विधायक की प्रतिष्ठा दांव लगी है, जबकि विपक्षी दल के एक विधायक सहित तीन पूर्व विधायक लाज बचाने की चुनौती से पार पाने के लिए प्रयासरत हैं.

जानकारी के अनुसार, नगर परिषद बिलासपुर के 11 वॉर्डों में 9423, घुमारवीं के 7 वॉर्डों में 5306, नयनादेवी के 7 वॉर्डों में 707 और नगर पंचायत शाहतलाई के 7 वॉर्डों में 1700 मतदाता प्रत्याशियों का भविष्य तय करेंगे. चुनावी बिगुल बजने के साथ दोनों ही मुख्य राजनीतिक दलों के समर्थित प्रत्याशियों ने प्रचार शुरू कर दिया था. घर-घर पहुंचकर प्रत्याशियों ने लोगों से वोट स्पोर्ट मांगा. बिलासपुर में विधायक सुभाष ठाकुर और कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर मोर्चा संभाले हुए हैं, जबकि घुमारवीं में खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग, कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेश धर्माणी, झंडूता में विधायक जेआर कटवाल व कांग्रेस के पूर्व विधायक डॉ. वीरूराम किशोर और नयनादेवी निकाय में पूर्व विधायक रणधीर शर्मा और कांग्रेस के विधायक रामलाल ठाकुर जोर लगाए हुए हैं.

बिलासपुर निकाय विधायक सुभाष ठाकुर के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई है क्योंकि सालों से कांग्रेस के कब्जे वाली इस निकाय की सरदारी पर परचम लहराने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक रखी है और विधायक सहित जिलाध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान सहित अन्य नेता प्रचार की कमान संभाले हुए हैं. खास बात ये है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस गृह हलके से संबंध रखते हैं. इस लिहाज से यहां वर्चस्व कायम करना बीजेपी के लिए चुनौतीपूर्ण हो गया है. हालांकि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कमलेंद्र कश्यप को साथ मिलाकर बीजेपी यहां पर थोड़ा राहत महसूस कर रही है. वहीं, पूर्व विधायक बंबर ठाकुर भी पार्टी समर्थित प्रत्याशियों की विजय सुनिश्चित बनाने के लिए जुटे हुए हैं.

इसी प्रकार घुमारवीं निकाय में जीत दर्ज करना खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग के लिए चुनौतीपूर्ण है क्योंकि कई वॉर्ड ऐसे हैं जहां अपनों से चुनौती मिली हुई है. बावजूद इसके बीजेपी जीत के लिए आश्वस्त है. वहीं, कांग्रेस परचम लहराने के लिए बेताब है. इसी तरह नयनादेवी में विधायक रामलाल ठाकुर जीत के लिए जोर लगाए हुए हैं और पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ताज बचाने के लिए ताकत लगाए हैं. झंडूता में विधायक जेआर कटवाल जीत के लिए आश्वस्त हैं क्योंकि पूर्व विधायक बीरूराम किशोर के ज्यादा सक्रिय न होने की वजह से उन्हें वहां पर फायदा मिलता हुआ नजर आ रहा है. अब किस निकाय में किसके सर ताज सजता है उसका फैसला दस जनवरी की शाम को हो जाएगा. वोटिंग के बाद निकाय मुख्यालयों में मतणगना होगी और साथ ही रिजल्ट भी घोषित कर दिए जाएंगे.

कहां कितने मतदाता

नगर परिषद बिलासपुर में 9423 वोटर हैं जिनमें 4703 पुरूष व 4720 महिला वोटर हैं जिसके तहत वॉर्ड नंबर एक में कुल 586 वोटर हैं, जिनमें 292 पुरूष व 294 महिलाएं, वॉर्ड नंबर दो में 882 वोटर हैं, जिनमें 417 पुरूष व 465 महिलाएं, वॉर्ड नंबर.3 में 803 मतदाता हैं, जिनमें 392 पुरूष व 411 महिलाएं, वॉर्ड नंबर.4 में 727 मतदाता हैं, जिनमें 364 पुरूष व 363 महिलाएं मतदाता हैं. इसी प्रकार वॉर्ड नंबर.5 में 1259 मतदाता हैं, जिनमें 674 पुरूष व 585 महिलाएं, वॉर्ड नंबर.6 में 776 मतदाता हैं, जिनमें 393 पुरूष व 383 महिला मतदाता हैं. वहीं वॉर्ड नंबर.7 में 754 मतदाता हैं जिनमें 357 पुरूष व 397 महिलाएं, वॉर्ड नंबर.8 में 866 मतदाता हैं, जिनमें 436 पुरूष व 430 महिलाएं वॉर्ड नंबर.9 में 836 मतदाता हैं, जिनमें 414 पुरूष व 422 महिलाएं वॉर्ड नंबर.10 में 790 मतदाता हैं, जिनमें 379 पुरूष व 411 महिला मतदाता और वॉर्ड नंबर.11 में 1144 मतदाता हैं, जिनमें 585 पुरूष व 559 महिला मतदाता हैं.

बिलासपुर: नगर निकाय चुनाव का शोरगुल थम गया और रविवार को सुबह आठ बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी. निर्वाचन आयोग ने चुनाव के मद्देनजर तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं साथ ही सुरक्षा के लिहाज से भी सभी इंतजाम पूरे कर लिए हैं. प्रत्येक पोलिंग बूथ पर पुलिस जवान के साथ होमगार्ड जवानों की तैनाती की गई है.

इस बार जिला की चारों निकायों के कुल 17136 मतदाता प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे. अहम बात ये है कि इस बार तीनों नगर निकाय में चेयरमैनी महिलाओं के लिए आरक्षित है, जबकि एक निकाय की सीट ओपन है. ऐसे में चारों निकायों में सत्ताधारी दल के एक मंत्री, दो विधायकों और एक पूर्व विधायक की प्रतिष्ठा दांव लगी है, जबकि विपक्षी दल के एक विधायक सहित तीन पूर्व विधायक लाज बचाने की चुनौती से पार पाने के लिए प्रयासरत हैं.

जानकारी के अनुसार, नगर परिषद बिलासपुर के 11 वॉर्डों में 9423, घुमारवीं के 7 वॉर्डों में 5306, नयनादेवी के 7 वॉर्डों में 707 और नगर पंचायत शाहतलाई के 7 वॉर्डों में 1700 मतदाता प्रत्याशियों का भविष्य तय करेंगे. चुनावी बिगुल बजने के साथ दोनों ही मुख्य राजनीतिक दलों के समर्थित प्रत्याशियों ने प्रचार शुरू कर दिया था. घर-घर पहुंचकर प्रत्याशियों ने लोगों से वोट स्पोर्ट मांगा. बिलासपुर में विधायक सुभाष ठाकुर और कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर मोर्चा संभाले हुए हैं, जबकि घुमारवीं में खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग, कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेश धर्माणी, झंडूता में विधायक जेआर कटवाल व कांग्रेस के पूर्व विधायक डॉ. वीरूराम किशोर और नयनादेवी निकाय में पूर्व विधायक रणधीर शर्मा और कांग्रेस के विधायक रामलाल ठाकुर जोर लगाए हुए हैं.

बिलासपुर निकाय विधायक सुभाष ठाकुर के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई है क्योंकि सालों से कांग्रेस के कब्जे वाली इस निकाय की सरदारी पर परचम लहराने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक रखी है और विधायक सहित जिलाध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान सहित अन्य नेता प्रचार की कमान संभाले हुए हैं. खास बात ये है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस गृह हलके से संबंध रखते हैं. इस लिहाज से यहां वर्चस्व कायम करना बीजेपी के लिए चुनौतीपूर्ण हो गया है. हालांकि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कमलेंद्र कश्यप को साथ मिलाकर बीजेपी यहां पर थोड़ा राहत महसूस कर रही है. वहीं, पूर्व विधायक बंबर ठाकुर भी पार्टी समर्थित प्रत्याशियों की विजय सुनिश्चित बनाने के लिए जुटे हुए हैं.

इसी प्रकार घुमारवीं निकाय में जीत दर्ज करना खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग के लिए चुनौतीपूर्ण है क्योंकि कई वॉर्ड ऐसे हैं जहां अपनों से चुनौती मिली हुई है. बावजूद इसके बीजेपी जीत के लिए आश्वस्त है. वहीं, कांग्रेस परचम लहराने के लिए बेताब है. इसी तरह नयनादेवी में विधायक रामलाल ठाकुर जीत के लिए जोर लगाए हुए हैं और पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ताज बचाने के लिए ताकत लगाए हैं. झंडूता में विधायक जेआर कटवाल जीत के लिए आश्वस्त हैं क्योंकि पूर्व विधायक बीरूराम किशोर के ज्यादा सक्रिय न होने की वजह से उन्हें वहां पर फायदा मिलता हुआ नजर आ रहा है. अब किस निकाय में किसके सर ताज सजता है उसका फैसला दस जनवरी की शाम को हो जाएगा. वोटिंग के बाद निकाय मुख्यालयों में मतणगना होगी और साथ ही रिजल्ट भी घोषित कर दिए जाएंगे.

कहां कितने मतदाता

नगर परिषद बिलासपुर में 9423 वोटर हैं जिनमें 4703 पुरूष व 4720 महिला वोटर हैं जिसके तहत वॉर्ड नंबर एक में कुल 586 वोटर हैं, जिनमें 292 पुरूष व 294 महिलाएं, वॉर्ड नंबर दो में 882 वोटर हैं, जिनमें 417 पुरूष व 465 महिलाएं, वॉर्ड नंबर.3 में 803 मतदाता हैं, जिनमें 392 पुरूष व 411 महिलाएं, वॉर्ड नंबर.4 में 727 मतदाता हैं, जिनमें 364 पुरूष व 363 महिलाएं मतदाता हैं. इसी प्रकार वॉर्ड नंबर.5 में 1259 मतदाता हैं, जिनमें 674 पुरूष व 585 महिलाएं, वॉर्ड नंबर.6 में 776 मतदाता हैं, जिनमें 393 पुरूष व 383 महिला मतदाता हैं. वहीं वॉर्ड नंबर.7 में 754 मतदाता हैं जिनमें 357 पुरूष व 397 महिलाएं, वॉर्ड नंबर.8 में 866 मतदाता हैं, जिनमें 436 पुरूष व 430 महिलाएं वॉर्ड नंबर.9 में 836 मतदाता हैं, जिनमें 414 पुरूष व 422 महिलाएं वॉर्ड नंबर.10 में 790 मतदाता हैं, जिनमें 379 पुरूष व 411 महिला मतदाता और वॉर्ड नंबर.11 में 1144 मतदाता हैं, जिनमें 585 पुरूष व 559 महिला मतदाता हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.