बिलासपुर: जिले के ब्वॉयज स्कूल में जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया. इस समारोह में ग्रामीण एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने ध्वजारोहण किया. हालांकि, इस बार ध्वजारोहण के समय थोड़ी सी चूक भी हुई, लेकिन वहां मौजूद पुलिस के जवानों ने तिरंगे को संभाल लिया.
बता दें कि जैसे ही मुख्यातिथि ने ध्वजारोहण के लिए रस्सी को खींचा तो अचानक झंडा नीचे आ गया. वहीं, इस चूक पर पुलिस के जवानों ने नियंत्रण पाकर ध्वजारोहण करने में कोई दिक्कत नहीं आने दी. जिसके बाद वीरेंद्र कंवर ने झंडा लहराया.
ये भी पढ़ें-स्कूली छात्राओं ने राज्यपाल को राखी बांधकर दी रक्षाबंधन की बधाई, कलराज मिश्र ने साझा किए विचार
ग्रामीण एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर हिमाचल पुलिस होमगार्ड के जवानों ने उन्हें मार्च पर सलामी दी .वीरेंद्र कंवर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाने के कारण इस बार का स्वतंत्रता दिवस देशवासियों के लिए विशेष है. धारा 370 को हटाने के बाद पूरा देश एक संविधान एक राष्ट्रीय झंडे के साथ एक हुआ है.
वीरेंद्र कंवर ने हिमाचल वासियों के द्वारा स्वाधीनता संग्राम में प्रदान योगदान को भी भावनात्मक रूप से याद किया. वहीं, इस मौके पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए.
ये भी पढ़ें-16 अगस्त को मनाली दौरे पर CM जयराम, अटल स्मृति 2019 में करेंगे शिरकत