ETV Bharat / state

बेसहारा पशुओं से आए दिन हो रहे हादसे, तंग ग्रामीणों ने लगाई मदद की गुहार

author img

By

Published : Sep 9, 2019, 12:21 PM IST

बेसहारा पशुओं की वजह से ब्रह्मपुखर, जुखाला और नम्होल के लोग परेशान. किसानों की फसलों को पहुंच रहा नुकसान. लंबे अरसे से ग्रामीण कर रहे गौशाला की मांग.

बेसहारा पशु

बिलासपुर: जिला के ब्रह्मपुखर, जुखाला और नम्होल में इन दिनों स्थानीय लोग सड़कों और खेतों में घूम रहे आवारा पशुओं से बहुत तंग हैं. आवारा पशुओं की वजह से कई सड़क हादसे भी हो चुके हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि आवारा पशु कई बार ग्रामीणों को जख्मी भी कर चुके हैं. आवारा पशु खेतों में खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिसके लिए जिला प्रशासन को कई बार जानकारी दी गई है पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.

वीडियो

किसानों ने कहा कि विधानसभा चुनाव के समय वोट मांगने आए जनता के प्रतिनिधियों ने आवारा पशुओं के लिए गौशाला खोलने का वादा किया था पर अभी तक इलाके में कोई गौशाला नहीं खोली गई है. प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के रवैये से तंग आकर किसानों ने आगामी दिनों में सड़कों पर उतकर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

बिलासपुर: जिला के ब्रह्मपुखर, जुखाला और नम्होल में इन दिनों स्थानीय लोग सड़कों और खेतों में घूम रहे आवारा पशुओं से बहुत तंग हैं. आवारा पशुओं की वजह से कई सड़क हादसे भी हो चुके हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि आवारा पशु कई बार ग्रामीणों को जख्मी भी कर चुके हैं. आवारा पशु खेतों में खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिसके लिए जिला प्रशासन को कई बार जानकारी दी गई है पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.

वीडियो

किसानों ने कहा कि विधानसभा चुनाव के समय वोट मांगने आए जनता के प्रतिनिधियों ने आवारा पशुओं के लिए गौशाला खोलने का वादा किया था पर अभी तक इलाके में कोई गौशाला नहीं खोली गई है. प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के रवैये से तंग आकर किसानों ने आगामी दिनों में सड़कों पर उतकर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

Intro:स्लग। ज़िला बिलासपुर मैं सड़को पर घूम रहे पशुओं के झुंडों से अब लोग काफी परेशान हो गए है ग्रामीणों का कहना है कि सड़कों पर घूम रहे पशु से डर लगा रहता है कि कंही स्कूलों को जाने वाले बच्चों को अपनी चपेट में न ले ले
पहले भी ये पशु काफी लोगों को घायल कर चुके है ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें अब बच्चों को स्कूल भेजने मैं भी डर लग रहता है कि कंही सड़को पर घूम रहे पशु उनके बच्चों को घायल न कर देBody:Vishul byteConclusion:स्लग। ज़िला बिलासपुर मैं सड़को पर घूम रहे पशुओं के झुंडों से अब लोग काफी परेशान हो गए है ग्रामीणों का कहना है कि सड़कों पर घूम रहे पशु से डर लगा रहता है कि कंही स्कूलों को जाने वाले बच्चों को अपनी चपेट में न ले ले
पहले भी ये पशु काफी लोगों को घायल कर चुके है ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें अब बच्चों को स्कूल भेजने मैं भी डर लग रहता है कि कंही सड़को पर घूम रहे पशु उनके बच्चों को घायल न कर दे

वंही किसानों का कहना कि सड़को पर घूम रहे पशु उनकी फसलों को तबाह कर रहे है तथा पशुओं का झुंड खेतों मैं घुस जाता है तथा सारी फसलों को तबाह कर देते है जिससे किसानों के चेहरों पर अब निराशा की घड़ी मंडरा रही है किसानों ने बताया कि उन्हें रात भर खेतो मैं रहना पड़ता है वंही एनएच 205 शिमला हमीरपुर रोड़ पर जुखाला नमहोल था बहरमपुखर के किसानों को पशुओं के झुंडों से जाएदा परेशानी हो रही है निराश किसानों का कहना है कि सरकार ने बादे बड़े बड़े किये गए कि हर पँचायत मैं पशुओं के लिए गौ शाला खोली जाएगी लेकिन अभी तक गौ शाला का नाम तक नही है तथा किसानों ने ये भी बताया कि सरकार ने पिछले वर्ष कहा था कि टेक्स मैं शराब की हर बोतल से एक रुपये काटा जाएगा जिससे गौ सदनों किंलिये लगाया जाएगा वो सारे बादे झूठे साबित हुए है सरकार अपने फायदे के बारे मे सोचती है किसानों के बारे मे कुछ भी नही किसानों ने सरकार व जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि सड़कों पर घूम रहे पशुओं से निजात दिलाई जाए ताकि किसान अपनी फसलों को बचा सके किसानों का सारा साल फसलों पर ही आसरा होता है अगर वो भी पशु खा जाए तो किसानों को भूखा रहना पड़ सकता है
सड़को पर घूम रहे पशुओं से काफी सड़क हादसे हो चुके हैं लेकिन सरकार कोई कारवाई नही कर पा रही है

बाइट ग्रामीण किसान 1, 2,3
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.