बिलासपुर: सब्जी व फल विक्रेताओं पर नगर परिषद की हुई कार्रवाई से परेशान विक्रेताओं ने नगर परिषद द्वारा एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. विक्रेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर परिषद शहर की छोटी मछलियों पर कार्रवाई कर रही है, जबकि शहर के बड़े मगरमच्छों का बाल भी बांका नहीं कर पा रही है.
विक्रेताओं का आरोप है कि आए दिन नगर परिषद उनके सामानों और रेहड़ियों को जब्त करके उनकी रोजी-रोटी बंद करने पर तुली हुई है, जबकि शहर के मुख्य स्थानों पर दुकानदारों द्वारा किए गए बड़े अतिक्रमणकारियों पर नगर परिषद कार्रवाई करने से परहेज कर रही है.
सब्जी व फल विक्रेता संजीव शर्मा ने कहा कि नगर परिषद सब्जी बेचने के लिए कोई भी स्थान नहीं दे रही है. किसी भी जगह पर सब्जी बेचने पर नगर परिषद उनकी सब्जियों को जब्त करके चालान कर रही है. इसके चलते अब विक्रेता अब नगर परिषद की एक तरफा कार्रवाई से परेशान हो गए हैं.
सब्जी व फल विक्रेताओं ने जिला प्रशासन से मांग की है, कि उन्हें एक स्थान पर बसाव करवाया जाए या फिर उन्हें बिना किसी विरोध से शहर के मुख्य स्थानों पर सब्जी का कार्य करने दिया जाए. सब्जी व फल विक्रेता फिरोज खान ने कहा कि नगर परिषद के रेहड़ियों की पर्ची काटने के बाद भी नगर परिषद विक्रताओं को किसी भी जगह पर काम नहीं करने दे रही है. सब्जी व फल विक्रेताओं ने जिला प्रशासन से सभी दुकानदारों पर एक समान कार्रवाई करने की मांग की है. ऐसा न होने पर सब्जी विक्रेताओं ने इसका विरोध करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें: 15 साल बाद बिलासपुर में होगी वन विभाग की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता, 800 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा