बिलासपुर: जिला में व्यास उत्सव मेले का बुधवार को आगाज हो गया. श्री-श्री 1008 बाबा कल्याण दास काले बाबा के परम शिष्य संजीव शर्मा ने दुर्गा माता मंदिर रौड़ा सेक्टर में विधिवत पूजा अर्चना के बाद मेले का शुभारंभ किया.
व्यास उत्सव आयोजन समिति के चेयरमैन चमन गुप्ता, वायस चेयरमैन संतोष जोशी, अध्यक्ष कमलेंद्र कश्यप ने संजीव शर्मा को शॉल, टोपी, व्यास जी प्रतिमा व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. मुख्यातिथि ने कहा कि व्यास उत्सव मेला पिछले काफी समय से व्यास उत्सव समिति के सौजन्य से आयोजित करवाया जा रहा है.
समिति के अध्यक्ष कमलेंद्र कश्यप ने कहा कि व्यास नगर समिति का मुख्य ध्येय व्यास जी के बारे में जन-जन को बताना है. बहुत कम लोग जानते हैं कि बिलासपुर वेद व्यास जी की जन्मभूमि है.
समिति पिछले कई वर्षों से व्यास जी को समर्पित व्यास उत्सव का आयोजन सात दिन व सात रात तक करती है. इसमें कई सांस्कृतिक व खेलकूद प्रतियोगताओं का आयोजन करवाया जाता है.