बिलासपुर: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली से बिलासपुर के लिए मदद भेजी है. दिल्ली से मेडिकल उपकरण व सहायता सामग्री भेजने पर बुधवार को नगर के सर्किट हाउस में कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए सादे कार्यकम का आयोजन किया गया. जिसमें सदर के विधायक सुभाष ठाकुर सहित भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने इस सामग्री को रिसीव किया है.
जानकारी देते हुए सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने बताया कि इस सामग्री में थ्री प्लाई मास्क 5000, एन-95 मास्क 300, ग्लव्स 2000, फेस शील्ड 100, पीपीई-किट 400, ऑक्सीजन मास्क 150, एनआरएम 100, पल्स ऑक्सीमीटर 50, ऑक्सीजन रेगुलेटर 100 बिलासपुर के लिए भेजे है.
सभी उपकरण जिला प्रशासन को सौंप दिए गए हैं
उन्होंने बताया कि यह सभी उपकरण जिला प्रशासन को सौंप दिए गए हैं. जरूरत के हिसाब से स्वास्थ्य विभाग इन उपकरणों को स्वास्थ्य कर्मचारी सहित कोविड केयर सेंटरों में उपलब्ध करवाएगा. इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि हम सभी कोरोना महामारी की गंभीर चुनौती से जूझ रहे हैं और प्रधानमंत्री मोदी के सशक्त नेतृत्व में देश पूरी मजबूती से इस लड़ाई को लड़ रहा है.
पिछले कल हमीरपुर सांसद व केंद्र सरकार में अहम जिम्मेदारी संभाल रहे अनुराग ठाकुर ने हिमाचल के सभी जिलों के लिए कोरोना से लड़ने हेतु मेडिकल उपकरण व सहायता सामग्री भेजी है.
वहीं, सदर के विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि मंत्री अनुराग ठाकुर पार्टी के सेवा ही संगठन को आगे बढ़ाते हुए ऐसे मुश्किल वक्त में प्रदेश के हित में सराहनीय कार्य कर रहे हैं. भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता राष्ट्र नेतृत्व के मार्गदर्शन में इस कोविड-19 महामारी से लड़ रहा है और जन सेवा के कार्य में अपने आप को आगे रखकर कार्यरत है. इस महामारी से जो युद्ध चल रहा है उसमें कोरोना हारेगा और हम जीतेंगे. इस मौके पर उपायुक्त रोहित जम्वाल, सीएमओ डॉ. प्रकाश दड़ोच मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- कोरोना काल में हमीरपुर तकनीकी विश्वविद्यालय विद्यार्थियों से वसूल रहा विशेष शुल्क, 25 मई तक का अल्टीमेटम जारी