बिलासपुरः जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की समीक्षा बैठक सोमवार को बिलासपुर के बचत भवन में हुई, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने की. इस बैठक उपायुक्त रोहित जम्वाल व पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा सहित सभी विभागों के अधिकारियों न भाग लिया.
बैठक के दौरान सर्वप्रथम पिछली बैठक में रखे गए विषयों पर संबंधित विभागों के अधिकारियों से एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी गई, जिस पर संबंधित विभागों के अधिकारियों ने उन विषयों पर उनके माध्यम से की गई कार्रवाई के बारे में प्रकाश डाला. वहीं, केंद्र सरकार की विकासात्मक योजनाओं को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई.
केंद्र की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के दिए निर्देश
सांसद अनुराग ठाकुर ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को केंद्र की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि दिशा की बैठक काफी महत्वपूर्ण होती है. बैठक के माध्यम से विधायकों, अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से प्रयास किए जाते हैं कि आम जनता को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सकें. यदि फिर भी कोई कमी रह जाती है, तो बैठक के दौरान उसे पूरा करने की कोशिश की जाती है.
इस अवसर पर बिलासपुर के कई विकासात्मक मुद्दों पर भी चर्चा की गई. बिलासपुर के एम्स व हाइडो इंजीनियरिंग काॅलेज के कार्य के बारे भी अधिकारियों से बातचीत की गई, जिसमें बताया गया कि दोनों कार्य प्रगति पर चले हुए हैं और हाइडो काॅलेज के भवन का कार्य लगभग पूरा होने जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः- पुलिस पर बेरहमी से नाबिलग को पीटने का आरोप, पिटाई से पूरा शरीर पड़ा नीला