बिलासपुर: नगर के साथ लगे लखनपुर एरिया में दो बारहसिंगों के शव बरामद हुए हैं. वन विभाग दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा कर पाएगा.
कयास लगाया जा रहा है कि दोनों लड़ाई के दौरान पहाड़ी से गिर गए और मौत हो गई. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक लोगों ने इसकी सूचना दी. आरंभिक जांच में पाया गया कि वन्य जीवों के शरीर पर किसी प्रकार की कोई चोट नहीं थी.
डीएफओ बिलासपुर सरोज भाई पटेल के मुताबिक किसी चोट के निशान नहीं मिलने के कारण किसी ने गोली से शिकार करने की कोशिश की हो ऐसा नहीं लगाता. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही वन्य जीवों की मौत की असल वजह सामने आएगी.
ये भी पढ़ें: जिला परिषद को मिलने वाला बजट ऊंट के मुंह में जीरे के सामान: दलीप सिंह चौहान