ETV Bharat / state

नौकरी के लिए तंत्र मंत्र करने के नाम पर 2 युवतियों के साथ रेप, बिलासपुर का है मामला - Rape In Himachal

Two girls raped in Bilaspur, Himachal, Rape In Bilaspur, Rape In Himachal: हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में नौकरी दिलाने के नाम पर तंत्र मंत्र का बहाना लेकर दो युवतियों से रेप का मामला सामने आया है. मामले की शिकायत झंडूता थाने में दर्ज की गई है. वहीं, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

Rape In Bilaspur
सांकेतिक तस्वीर.
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 8, 2024, 5:50 PM IST

गोकुल कार्तिकेयन चंद्र, SP, बिलासपुर

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में नौकरी का झांसा देकर तंत्र मंत्र करवाने के नाम पर दो युवतियों से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस सारे मामले की शिकायत एक युवती ने झंडूता थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में कांगड़ा की एक युवती ने बताया है कि बिलासपुर में एक कोचिंग अकादमी ज्वाइन की है और किराए के कमरे में रहती है. कमरे में उसकी एक सहेली भी रहती है. सहेली बिलासपुर के एक गांव की रहने वाली है. उसकी विक्की नामक लड़के से बात होती रहती है. उसने सहेली उस लड़के के साथ बात कराई. उसने नौकरी लगाने का आश्वासन दिया.

झंडूता थाना क्षेत्र में दो युवतियों से रेप का मामला सामने आया है. हमारी पुलिस टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों युवतियों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. बाकि पूरे केस की जांच की जा रही है- गोकुल कार्तिकेयन चंद्र, SP, बिलासपुर

सहेली ने भी कहा कि वह नौकरी लगवा सकता है और तंत्र मंत्र भी करता है. शनिवार को विक्की ने उसे फोन किया. उसने कहा कि उसने तंत्र मंत्र का सारा सामान ले लिया है. रात करीब 9 बजे विक्की उन दोनों को कार में ले गया. कार में एक अन्य व्यक्ति भी था. उसका नाम सुनील था. वह कार को फोरलेन पर मंडी भराड़ी की ओर ले गया. उसके बाद झील के किनारे खड़ी कर दी. वहां सुनील सहेली को झील किनारे ले गया. दोनों आधे घंटे बाद वापस आए. इसके बाद विक्की ने कहा कि अब वह सुनील के साथ झील किनारे जाए, क्योंकि सुनील को वहां कोई तंत्र मंत्र करना है. वह सुनील के साथ चली गई. सुनील ने वहां उसके साथ डरा धमकाकर दुष्कर्म किया. बड़ी मुश्किल से उसके चंगुल से छूटी. इसके बाद विक्की और सुनील कार में भाग गए. बाद में सहेली ने बताया कि सुनील ने उसके साथ भी दुष्कर्म किया है.

पुलिस ने मामला दर्ज किया है और दो युवकों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस सारे मामले की गहनता से जांच कर रही है- शिव कुमार चौधरी, ASP, बिलासपुर

ये भी पढ़ें- हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती नियमों में बदलाव, जल्दी जानिए इस बार क्या-क्या बदल गया

गोकुल कार्तिकेयन चंद्र, SP, बिलासपुर

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में नौकरी का झांसा देकर तंत्र मंत्र करवाने के नाम पर दो युवतियों से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस सारे मामले की शिकायत एक युवती ने झंडूता थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में कांगड़ा की एक युवती ने बताया है कि बिलासपुर में एक कोचिंग अकादमी ज्वाइन की है और किराए के कमरे में रहती है. कमरे में उसकी एक सहेली भी रहती है. सहेली बिलासपुर के एक गांव की रहने वाली है. उसकी विक्की नामक लड़के से बात होती रहती है. उसने सहेली उस लड़के के साथ बात कराई. उसने नौकरी लगाने का आश्वासन दिया.

झंडूता थाना क्षेत्र में दो युवतियों से रेप का मामला सामने आया है. हमारी पुलिस टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों युवतियों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. बाकि पूरे केस की जांच की जा रही है- गोकुल कार्तिकेयन चंद्र, SP, बिलासपुर

सहेली ने भी कहा कि वह नौकरी लगवा सकता है और तंत्र मंत्र भी करता है. शनिवार को विक्की ने उसे फोन किया. उसने कहा कि उसने तंत्र मंत्र का सारा सामान ले लिया है. रात करीब 9 बजे विक्की उन दोनों को कार में ले गया. कार में एक अन्य व्यक्ति भी था. उसका नाम सुनील था. वह कार को फोरलेन पर मंडी भराड़ी की ओर ले गया. उसके बाद झील के किनारे खड़ी कर दी. वहां सुनील सहेली को झील किनारे ले गया. दोनों आधे घंटे बाद वापस आए. इसके बाद विक्की ने कहा कि अब वह सुनील के साथ झील किनारे जाए, क्योंकि सुनील को वहां कोई तंत्र मंत्र करना है. वह सुनील के साथ चली गई. सुनील ने वहां उसके साथ डरा धमकाकर दुष्कर्म किया. बड़ी मुश्किल से उसके चंगुल से छूटी. इसके बाद विक्की और सुनील कार में भाग गए. बाद में सहेली ने बताया कि सुनील ने उसके साथ भी दुष्कर्म किया है.

पुलिस ने मामला दर्ज किया है और दो युवकों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस सारे मामले की गहनता से जांच कर रही है- शिव कुमार चौधरी, ASP, बिलासपुर

ये भी पढ़ें- हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती नियमों में बदलाव, जल्दी जानिए इस बार क्या-क्या बदल गया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.