ETV Bharat / state

बिलासपुर नलवाड़ी मेले में दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता शुरू, सभी पहलवानों के हुए कोरोना टेस्ट - wrestling competition begins Nalwadi fair

राज्यस्तरीय नलवाड़ी मेले में 4 दिनों तक चलने वाली इस कुश्ती को कोरोना के चलते घटाकर केवल दो दिनों का किया गया है. इस कुश्ती प्रतियोगिता में पंजाब, हरियाणा व हिमाचल से कई पहलवान पहुंचे हैं, जिनका प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले रजिस्ट्रेशन कर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना टेस्ट किया. रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही प्रतियोगिता में पहलवानों को भाग लेने दिया जाएगा.

Two day wrestling competition begins at Bilaspur Nalwadi fair
बिलासपुर नलवाड़ी मेले में दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता शुरू
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 7:28 PM IST

बिलासपुरः राज्यस्तरीय नलवाड़ी मेले में दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता शुरू हो गई. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ बिलासपुर सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने किया. 4 दिनों तक चलने वाली इस कुश्ती को कोरोना के चलते घटाकर केवल दो दिनों का किया गया है.

इस कुश्ती प्रतियोगिता में पंजाब, हरियाणा व हिमाचल से कई पहलवान पहुंचे हैं, जिनका प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले रजिस्ट्रेशन कर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना टेस्ट किया. रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही प्रतियोगिता में भाग लेने दिया जाएगा. इस प्रतियोगिता के शुभारंभ पर बिलासपुर सदर विधायक सुभाष ठाकुर बतौर मुख्यातिथि पहुंचे. बिलासपुर के उपायुक्त रोहित जम्वाल सहित प्रशासनिक अधिकारी भी छिंज मैदान में मौजूद रहे.

वीडियो.

पढ़ें: आंसुओं के बीच गांव में अफसर बिटिया का स्वागत, सरकारी स्कूल में पढ़कर बिना कोचिंग के बनी HAS

छिंज आकर्षण का मुख्य केंद्र

इस दौरान बिलासपुर सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि कुश्ती प्रतियोगिता राज्यस्तरीय नलवाड़ी मेले का आकर्षण का मुख्य केंद्र है, लेकिन इतिहास में पहली बार बीते वर्ष कोरोना महामारी की वजह से यह मेला नहीं हो पाया था.

इस बार मेले के आयोजन के साथ सिर्फ 2 ही दिन छिंज का आयोजन किया जा रहा है. इसमें कोरोना से बचाव के नियमों का पूरा पालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राजा-महाराजाओं के समय से मेले और छिंज का आयोजन किया जाता रहा है. लोगों के बीच इसका अपना ही महत्व है. इसे देखते हुए इस बार छिंज का आयोजन किया गया है.

गौरतलब है कि नलवाड़ी मेले में बड़ी माली और हिम केसरी को लेकर छिंज प्रतियोगिता आयोजित करवाई जा रही है. इसमें देश-प्रदेश के पहलवान बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं. इसमें विजेता व उप-विजेता पहलवान को गुर्ज व इनाम राशि दी जाएगी.

पढ़ें: हिमाचल में BJP के सभी निगम और बोर्ड के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के कार्यों की होगी समीक्षा: अविनाश राय खन्ना

बिलासपुरः राज्यस्तरीय नलवाड़ी मेले में दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता शुरू हो गई. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ बिलासपुर सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने किया. 4 दिनों तक चलने वाली इस कुश्ती को कोरोना के चलते घटाकर केवल दो दिनों का किया गया है.

इस कुश्ती प्रतियोगिता में पंजाब, हरियाणा व हिमाचल से कई पहलवान पहुंचे हैं, जिनका प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले रजिस्ट्रेशन कर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना टेस्ट किया. रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही प्रतियोगिता में भाग लेने दिया जाएगा. इस प्रतियोगिता के शुभारंभ पर बिलासपुर सदर विधायक सुभाष ठाकुर बतौर मुख्यातिथि पहुंचे. बिलासपुर के उपायुक्त रोहित जम्वाल सहित प्रशासनिक अधिकारी भी छिंज मैदान में मौजूद रहे.

वीडियो.

पढ़ें: आंसुओं के बीच गांव में अफसर बिटिया का स्वागत, सरकारी स्कूल में पढ़कर बिना कोचिंग के बनी HAS

छिंज आकर्षण का मुख्य केंद्र

इस दौरान बिलासपुर सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि कुश्ती प्रतियोगिता राज्यस्तरीय नलवाड़ी मेले का आकर्षण का मुख्य केंद्र है, लेकिन इतिहास में पहली बार बीते वर्ष कोरोना महामारी की वजह से यह मेला नहीं हो पाया था.

इस बार मेले के आयोजन के साथ सिर्फ 2 ही दिन छिंज का आयोजन किया जा रहा है. इसमें कोरोना से बचाव के नियमों का पूरा पालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राजा-महाराजाओं के समय से मेले और छिंज का आयोजन किया जाता रहा है. लोगों के बीच इसका अपना ही महत्व है. इसे देखते हुए इस बार छिंज का आयोजन किया गया है.

गौरतलब है कि नलवाड़ी मेले में बड़ी माली और हिम केसरी को लेकर छिंज प्रतियोगिता आयोजित करवाई जा रही है. इसमें देश-प्रदेश के पहलवान बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं. इसमें विजेता व उप-विजेता पहलवान को गुर्ज व इनाम राशि दी जाएगी.

पढ़ें: हिमाचल में BJP के सभी निगम और बोर्ड के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के कार्यों की होगी समीक्षा: अविनाश राय खन्ना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.