ETV Bharat / state

अनुराग ठाकुर के विशाल नेत्र जांच शिविर में 4311 लोगों ने कराई जांच, 2753 लोगों को दिए गए नंबर वाले चश्मे - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

जिला बिलासपुर में दो दिन के निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. ये आयोजन केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर ने करवाया. जिसमें कुल 4,311 लोगों आंखों की जांच कराई और 2,753 लोगों को नंबर वाला चश्मा निशुल्क बनाकर दिया गया. पढ़ें पूरी खबर...

Two day free eye checkup camp in Bilaspur
अनुराग ठाकुर के विशाल नेत्र जांच शिविर में 4311 लोगों ने कराई जांच
author img

By

Published : Jun 10, 2023, 8:28 PM IST

बिलासपुर: केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर ने बिलासपुर में दो दिन के निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया है. अनुराग ठाकुर द्वारा अस्पताल-सांसद मोबाइल सेवा के तहत ये शिविर शनिवार को झंडूता में लगाया गया था. जबकि 11 जून को ये कंदरौर में लगाया जाएगा.

झंडूता में आयोजित इस जांच शिविर में कुल 4,311 लोगों आंखों की जांच कराई और 2,753 लोगों को नंबर वाला चश्मा निशुल्क बनाकर दिया गया. इस दौरान अनुराग ठाकुर में मौजूद रहे. इस कैंप के लिए अनुराग ठाकुर कई नामी निजी अस्पतालों से लेकर मेडिकल कॉलेज, एम्स बिलासपुर, हमीरपुर मेडिकल कॉलेज से 40 नेत्र रोग विशेषज्ञों की टीम लेकर आए थे. रविवार 11 जून को कंदरौर के स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में शिविर का आयोजन किया जाएगा.

इस दौरान अनुराग ठाकुर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि "पहाड़ी राज्य हिमाचल में नेत्र रोग विशेषज्ञों की भारी कमी है और यदि चश्मा बनवाना पड़े तो 2-3 दिन की ध्याड़ी उसमे चली जाती है. इसलिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है जहां आंखों के विख्यात डॉक्टर आपकी जांच भी करेंगे और आपकी आंखों के नंबर का चश्मा भी आपको बना कर दिया जा रहा है. मेरी पहल, क्षेत्र में स्वस्थ रहे सबके नेत्र, जिसके माध्यम से लोगों में नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़े और बिना एक भी पैसा खर्च करे आपकी अच्छे डॉक्टरों द्वारा जांच भी हो जाए”

गौरतलब है कि अस्पताल-सांसद मोबाइल सेवा अनुराग ठाकुर ने अपने लोकसभा क्षेत्र हमीरपुर के लोगों के लिए शुरु की थी. अनुराग ठाकुर ने कहा कि "अस्पताल सांसद मोबाइल सेवा के 5 वर्ष पूर्ण होने पर पहले ऊना, हमीरपुर और अब बिलासपुर में विशाल नेत्र जांच शिविर लगाए गए हैं. आज बिलासपुर के झंडूता के हजारों लोग उपस्थित हुए हैं. इसके चेकअप भी मुफ्त है और चश्मे भी मुफ्त हैं. ये पहले कभी नहीं हुआ"

Read Also- चंबा: नाले में बोरे में बंद मिला युवक का शव, प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है मामला, 3 अरेस्ट

बिलासपुर: केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर ने बिलासपुर में दो दिन के निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया है. अनुराग ठाकुर द्वारा अस्पताल-सांसद मोबाइल सेवा के तहत ये शिविर शनिवार को झंडूता में लगाया गया था. जबकि 11 जून को ये कंदरौर में लगाया जाएगा.

झंडूता में आयोजित इस जांच शिविर में कुल 4,311 लोगों आंखों की जांच कराई और 2,753 लोगों को नंबर वाला चश्मा निशुल्क बनाकर दिया गया. इस दौरान अनुराग ठाकुर में मौजूद रहे. इस कैंप के लिए अनुराग ठाकुर कई नामी निजी अस्पतालों से लेकर मेडिकल कॉलेज, एम्स बिलासपुर, हमीरपुर मेडिकल कॉलेज से 40 नेत्र रोग विशेषज्ञों की टीम लेकर आए थे. रविवार 11 जून को कंदरौर के स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में शिविर का आयोजन किया जाएगा.

इस दौरान अनुराग ठाकुर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि "पहाड़ी राज्य हिमाचल में नेत्र रोग विशेषज्ञों की भारी कमी है और यदि चश्मा बनवाना पड़े तो 2-3 दिन की ध्याड़ी उसमे चली जाती है. इसलिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है जहां आंखों के विख्यात डॉक्टर आपकी जांच भी करेंगे और आपकी आंखों के नंबर का चश्मा भी आपको बना कर दिया जा रहा है. मेरी पहल, क्षेत्र में स्वस्थ रहे सबके नेत्र, जिसके माध्यम से लोगों में नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़े और बिना एक भी पैसा खर्च करे आपकी अच्छे डॉक्टरों द्वारा जांच भी हो जाए”

गौरतलब है कि अस्पताल-सांसद मोबाइल सेवा अनुराग ठाकुर ने अपने लोकसभा क्षेत्र हमीरपुर के लोगों के लिए शुरु की थी. अनुराग ठाकुर ने कहा कि "अस्पताल सांसद मोबाइल सेवा के 5 वर्ष पूर्ण होने पर पहले ऊना, हमीरपुर और अब बिलासपुर में विशाल नेत्र जांच शिविर लगाए गए हैं. आज बिलासपुर के झंडूता के हजारों लोग उपस्थित हुए हैं. इसके चेकअप भी मुफ्त है और चश्मे भी मुफ्त हैं. ये पहले कभी नहीं हुआ"

Read Also- चंबा: नाले में बोरे में बंद मिला युवक का शव, प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है मामला, 3 अरेस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.