बिलासपुरः पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव संपन्न होने के बाद चुने गए पंचायत प्रतिनिधियों को अब पंचायती राज विभाग की ओर से ट्रेंनिग दी जा रही है. इसमें पंचायत प्रतिनिधियों में शामिल प्रधान, उपप्रधान व पंचायत सदस्यों को विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देने सहित उनके दायित्वों को लेकर बताया जा रहा है.
इसी कड़ी में सदर विकास खंड में भी छह-छह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है, जोकि आगामी 10 अप्रैल तक चलेगा. सदर ब्लॉक की 49 पंचायतों के प्रतिनिधियों को ट्रेनिंग देने के लिए छह बैच बनाए गए हैं. इसके तहत पहले बैच की ट्रेनिंग सोमवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी बीडीओ सदर भाग सिंह ठाकुर की अगुवाई में शुरू हुई. इस बैच में 9 पंचायतों के करीब 71 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.
क्या कहते हैं बीडीओ सदर
बीडीओ सदर भाग सिंह ठाकुर ने बताया कि इस बार पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में चुने गए करीब 98 प्रतिशत पदाधिकारी ऐसे हैं, जो पहली बार पंचायत प्रतिनिधि बने हैं. उन्हें ट्रेनिंग देनी अतिआवश्यक है ताकि, उन्हें अपने कार्य की जानकारी मिलने उनके माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके.
ये भी पढ़ेंः- खबरां पहाड़ां री: हिमाचल च आज ते कोरोना वैक्सीन रा तीजा चरण