बिलासपुर: जिला पुलिस लगातार नशे के सौदागारों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में रविवार और सोमवार की मध्यरात्रि सदर थाना के समीप दिल्ली के तीन युवकों को 1.16 किलो चरस और 33 हजार नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया. ये युवक मनाली की ओर से आ रहे थे. इस दौरान सदर थाना के समीप पास चेकिंग के दौरान चरस और नकदी बरामद हुई है. पुलिस ने मौके पर ही युवकों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस को देख भागने की कोशिश में थे युवक
डीएसपी राजकुमार ने बताया कि बीती देर रात सदर थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह की अगुवाई में टीम ने सदर थाना के पास नाका लगाया हुआ था. ऐसे में उक्त मौके पर एक दिल्ली नंबर गाड़ी में सवार युवक पुलिस की गाड़ी देखकर घबरे गए. पुलिस को देख उन्होंने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने मौके पर ही युवकों को पकड़ लिया.
16 ग्राम चरस और 33 हजार नकदी बरामद
पुलिस ने गाड़ी में सवार तीनों लड़कों को बाहर निकाला और गाड़ी की पूरी तरह से चेकिंग ली. चेकिंग में मौके पर ही एक किलो 16 ग्राम चरस और 33 हजार नकदी बरामद हुई. पुलिस ने मौके पर ही युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर के मयंक ने हांगकांग से कोविड-19 में लोगों की मदद को बढ़ाए हाथ, 24 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर भेजे हिमाचल