ETV Bharat / state

खड़े ट्रक से शीशे तोड़कर शातिरों ने 'उड़ाई' थी बैटरी, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे - पुलिस थाना स्वारघाट

बिलासपु के पुलिस थाना स्वारघाट की टीम ने ट्रक से बैटरी चोरी करने के मामले को चंद घंटों में ही सुलझा दिया है. पुलिस को 9 मार्च को चोरी की शिकायत मिली थी और उसी दिन पुलिस ने बैटरी चोरी के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

police caught theif
author img

By

Published : Mar 11, 2019, 1:19 PM IST


बिलासपुर: जिला के पुलिस थाना स्वारघाट की टीम ने ट्रक से बैटरी चोरी करने के मामले को चंद घंटों में ही सुलझा दिया है. पुलिस को 9 मार्च को चोरी की शिकायत मिली थी और उसी दिन पुलिस ने बैटरी चोरी के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.आरोपियों की पहचान दीपक कुमार (21) और सतनाम (27) निवासी फतेहपुर बूंगा (कीरतपुर) जिला रोपड़ पंजाब के रूप में हुई है. दोनों आरोपियों ने 6 मार्च को एनएच 205 चंडीगढ़-मनाली से खुराणी सम्पर्क सड़क पर खड़े एक ट्रक के शीशे तोड़कर बैटरी उड़ाई थी. रविवार को पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के लिए प्रयोग में लाई गई मोटर साइकिल को भी कब्जे में ले लिया है.

police caught theif
police caught theif

बता दें कि सतीश कुमार गांव खुराणी डाकघर स्वारघाट तहसील नयना देवी जी जिला बिलासपुर ने पुलिस थाना स्वारघाट में 9 मार्च को एक लिखित शिकायत दर्ज करवार्ई थी कि 6 मार्च को वे अपनेट्रक नम्बर एचपी11ए-5577 को खुराणी सड़क किनारे खड़ा कर शादी को गया था. जब वह 9 मार्च को वापस ट्रक के पास आया तो ट्रक का साइड का शीशा टूटा हुआ था और बैटरी गायब थी.एसएचओ बलबीर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम में उनके साथ एएसआई सहदेव दत्त, मुख्य आरक्षी राजेन्द्र कुमार, आरक्षी बलदेव कृष्ण शामिल थे.


बिलासपुर: जिला के पुलिस थाना स्वारघाट की टीम ने ट्रक से बैटरी चोरी करने के मामले को चंद घंटों में ही सुलझा दिया है. पुलिस को 9 मार्च को चोरी की शिकायत मिली थी और उसी दिन पुलिस ने बैटरी चोरी के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.आरोपियों की पहचान दीपक कुमार (21) और सतनाम (27) निवासी फतेहपुर बूंगा (कीरतपुर) जिला रोपड़ पंजाब के रूप में हुई है. दोनों आरोपियों ने 6 मार्च को एनएच 205 चंडीगढ़-मनाली से खुराणी सम्पर्क सड़क पर खड़े एक ट्रक के शीशे तोड़कर बैटरी उड़ाई थी. रविवार को पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के लिए प्रयोग में लाई गई मोटर साइकिल को भी कब्जे में ले लिया है.

police caught theif
police caught theif

बता दें कि सतीश कुमार गांव खुराणी डाकघर स्वारघाट तहसील नयना देवी जी जिला बिलासपुर ने पुलिस थाना स्वारघाट में 9 मार्च को एक लिखित शिकायत दर्ज करवार्ई थी कि 6 मार्च को वे अपनेट्रक नम्बर एचपी11ए-5577 को खुराणी सड़क किनारे खड़ा कर शादी को गया था. जब वह 9 मार्च को वापस ट्रक के पास आया तो ट्रक का साइड का शीशा टूटा हुआ था और बैटरी गायब थी.एसएचओ बलबीर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम में उनके साथ एएसआई सहदेव दत्त, मुख्य आरक्षी राजेन्द्र कुमार, आरक्षी बलदेव कृष्ण शामिल थे.

---------- Forwarded message ---------
From: bilaspur news <subhashh2@gmail.com>
Date: Sun, Mar 10, 2019, 3:01 PM
Subject: बैटरी चोर गिरोह पकड़े पुलिस ने
To: <hpdesk@etvbharat.com>, <rajneeshkumar@etvbharat.com>


स्वारघाट पुलिस ने द्बौचे बैटरी चोर, खुराणी सम्पर्क सडक पर खड़े ट्रक से शीशे तोड़ उड़ाई थी बैटरी , पुलिस ने शिकायत मिलने के कुछ घंटो बाद ही दबोचे आरोपी

जिला बिलासपुर के पुलिस थाना स्वारघाट की टीम ने ट्रक से बैटरी चोरी करने के मामले को चंद घंटो में ही सुलझा दिया है | पुलिस को 9 मार्च को चोरी की शिकायत मिली थी और उसी दिन पुलिस ने बैटरी चोरी के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है | आरोपियों की पहचान दीपक कुमार (21) बलदेव और सतनाम (27) पुत्र बलजीत सिंह निवासी फतेहपुर बूंगा (कीरतपुर) जिला रोपड़ पंजाब के रूप में हुई है | दोनों आरोपियों ने 6 मार्च को एनएच 205 चंडीगढ़-मनाली से खुराणी सम्पर्क सडक पर खड़े एक ट्रक के शीशे तोड़कर बैटरी उड़ाई थी | रविवार को पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के लिए प्रयोग में लाई गई मोटर साइकिल को भी कब्जे में ले लिया है |

बता दें कि सतीश कुमार पुत्र बचन लाल गाँव खुराणी डाकघर स्वारघाट तहसील नयना देवी जी जिला बिलासपुर ने पुलिस थाना स्वारघाट में 9 मार्च को एक लिखित शिकायत थी कि 6 मार्च को वह अपने  ट्रक नम्बर एचपी11ए-5577 को खुराणी सडक किनारे खड़ा कर शादी को गया था जब वह 9 मार्च को वापिस ट्रक के पास आया तो ट्रक का कन्डक्टर साइड का शीशा टुटा हुआ था और बैटरी गायब थी |   स्वारघाट पुलिस ने चोरी के दोनों आरोपियों को गिफ्तार कर लिया 

 पुलिस टीम में थाना प्रभारी बलबीर सिंह ,एएसआई सहदेव दत्त, मुख्य आरक्षी राजेन्द्र कुमार, आरक्षी बलदेव कृष्ण शामिल थे 

बाइट    एस एच ओ बलबीर सिंह


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.