बिलासपुर: जिला बिलासपुर में ट्रैफिक नियमों को लेकर पुलिस प्रशासन का जागरूकता अभियान लगातार जारी है.अब पुलिस ने स्कूलों में छात्र पुलिस कैडेट्स का भी गठन कर दिया है. इसी कड़ी में कन्या स्कूल बिलासपुर की छात्राओं ने मंगलवार को कॉलेज चौक में ट्रैफिक व्यवस्था संभाली और वहां से गुजरने वाले दोपहिया चालकों को हेलेमेट पहनने के लिए जागरूक किया.
इस अवसर पर हेड कॉन्स्टेबल सूरत पुंडीर की अगुवाई में छात्राओं को पूरी ट्रैफिक व्यवस्था के बारे में बताया गया. वहीं, छात्राओं ने दोपहिया वाहनों को रोककर उन्हें चालक समेत सवारी को हेलेमेट पहनने के लिए भी जागरूक किया. इसके साथ उन्होंने वाहन चालक को फूल और गुब्बारे भेंट किए.
बता दें कि बिलासपुर पुलिस ने अब चालक समेत सवारी दोनों को हेलेमेट पहनना जरूरी कर दिया है. इसके चलते अभी शुरुआती चरण में पुलिस दोपहिया वाहन चालकों को जागरूक कर रही है. इसके बाद 6 दिसंबर से पुलिस हेलमेट नहीं पहनने वालों के चालान काटना शुरू कर देगी.
ये भी पढ़ें: सलापड़ में नशे के पत्ते और करीब डेढ़ ग्राम चरस बरामद, जांच में जुटी पुलिस