बिलासपुर: राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में इंडियन आइडल रनरअप अनुज शर्मा ने खूब धमाल मचाया. इस अवसर पर उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक व पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय ने भी स्टार कलाकार अनूप शर्मा के साथ गाने गाए. अनुज शर्मा ने अपनी सुरीली आवाज से हिंदी, पहाड़ी व पंजाबी गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को खूब झूमाया. इसके अलावा हिमाचली लोक गायक काकूराम ठाकुर व गायिका राखी गौतम ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति दी. वहीं, मिस कहलूर मॉडलिंग प्रतियोगिता का दूसरा राउंड भी करवाया गया.
दूसरी संध्या के स्टार कलाकार अनुज शर्मा ने शिवली.., हवाएं.., जे तैनू धूप लग जावे.., तेरे जैसा यार कहां.., पर्दा है पर्दा.., भीगे होंठ तेरे.., हमे तुमसे प्यार.., गुलाबी आंखे.., बदन पे सितारे लिपेटे हुए.., पसूरी.., की बनू दुनिया दा.. व दिल लै गई कुड़ी गुजरात दी.. आदि गीत प्रस्तुत कर अपनी आवाज का ऐसा जादू चलाया कि हर कोई झूमने पर मजबूर हो गया. इससे पहले प्रसिद्ध लोक गायक काकू राम ठाकुर ने तेरे इश्क का गिड़दा.., मित्रां दा नाम चलदा.., बडिय़ां जो तुडक़ा.., रूणझुनूआं.. व कमलो.. जैसे गीतों की प्रस्तुति दी. गायिका राखी गौतम ने आओ हजूर.., ये है रेश्मी जुल्फों का.., पतली कमरिया.., लगावे जब लपिस्टिक.., खाना पीना नंद लैणी.. व इसा गराएं देया लंबड़ा हो.. गीत प्रस्तुत किए.
वहीं, हास्य कलाकार पंकज डोगरा ने अपने चुटकुलों पर दर्शकों को खूब हंसाया. साथ ही गायक सुरेश शर्मा, सुनील कुमार व इंदुबाला सहित निशा चंदेल, रूप लाल, सोमा चंदेल, मनोज कुमार, सुरेश, हितेश, निमो जसवाल, रविंद्र कुमार, रजिया बेगम, दिनेश रघुवंशी, किरण, निशा, हिम लोक कला मंच, पंकज वर्मा, रमेश कटोच, मुकेश शर्मा, जगमोहन, पांवी एंड ग्रुप और प्रदीप शर्मा ने भी अपनी प्रस्तुति दी. मंडी के कलाकारों ने लोक नृत्य से अपनी संस्कृति की झलक दिखाई. प्रसिद्ध एंकर निशांत कपूर और गौरव शर्मा ने मंच संचालन बखूबी तरीके से किया.
दूसरी सांस्कृतिक संध्या में पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने मुख्यातिथि को शॉल, टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. इस अवसर पूर्व विधायक तिलकराज शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. निधि पटेल, एसी टू डीसी गौरव चौधरी, एसडीएम सदर अभिषेक कुमार गर्ग (आईएएस), एसडीएम घुमारवीं राजीव ठाकुर, पुलिस अधीक्षक कार्तिकेन गोकुल चंद्रन, एएसपी राजेंद्र जसवाल व डीएसपी राजकुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
Also Read: जयराम ठाकुर बोले: जन मंच को बंद न करे सरकार, लोगों की समस्याओं का होता था समाधान