बिलासपुरः जिला बिलासपुर में राज्यस्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस का 13 से 16 नवंबर तक आयोजन किया जाएगा. सीएससी का आयोजन गर्ल्स सीनियर सकेंडरी स्कूल बिलासपुर में किया जाएगा. राज्यस्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में प्रदेश भर से 700 विद्यार्थी हिस्सा लेंगे और साथ ही सौ के करीब गाइड टीचर साथ आएंगे.
खास बात यह है कि सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेने वाले स्कूलों के 100 विद्यार्थियों के लिए बेंगलुरु की इंटरनेशनल अगस्त्या फाउंडेशन 10 और 11 नवंबर को एक विशेष ट्रेनिंग का आयोजन करने जा रही है और प्रशिक्षित बच्चे सम्मेलन में मॉडल्स के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाएंगे. राज्यस्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन के दौरान व्यवस्थाओं के लिए 13 कमेटियों का गठन किया गया है.
आपको बता दें कि साल 2009 में बिलासपुर में आयोजन हुआ था और दस साल बाद फिर से इस जिला को साइंस कांग्रेस की मेजबानी का मौका मिला है. इस सम्मेलन में 6 तरह की स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा.