बिलासपुर: प्रदेश पुलिस नशे पर लगाम लगाने के लिए कड़ी से कड़ी कार्रवाई को अमल में ला रही है. इसी कड़ी में जिला बिलासपुर में नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह नशे के सौदागरों के खिलाफ व्यापक कार्रवाई के लिए तैयार रहें.
जिला बिलासपुर के नवनियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने माता श्री नैना देवी मंदिर में दर्शन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब और हिमाचल सीमा पर बढ़ रही नशे की तस्करी के मद्देनजर पुलिस कर्मचारियों को सख्त आदेश दिए गए हैं कि नशेड़ी युवाओं पर किसी भी तरह की कोताही ना बर्तें.
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है और बिलासपुर भी इससे अछूता नहीं है. उन्होंने कहा कि वह पंजाब सीमा के साथ सटे थाना कोट का भी दौरा करेंगे और पुलिसकर्मियों को पंजाब-हिमाचल की सीमा पर चौकसी बढ़ाने के निर्देश जारी करेंगे ताकि नशे के कारोबार पर पूरी तरह से लगाम कसी जा सके.
जिला पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने माता श्री नैना देवी मंदिर का दौरा भी किया और कहा कि माता श्री नैना देवी के दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा का ध्यान रखना, कानून व्यवस्था बनाए रखना, यह पुलिस का जिम्मा है और वह नवरात्रों के दौरान और आम दिनों में भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कृतसंकल्प रहेंगे.
ये भी पढ़ें:स्वास्थ्य मंत्री ने कण्ढेरा में किया पुल का शिलान्यास, सुलह-जयसिंहपुर के दर्जनों गांव आपस में जुड़ेंगे