बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रही बेसहारा पशुओं की समस्या से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नेशनल हाईवे से लेकर ग्रामीण और शहरी इलाकों में बेबस और लाचार घूमते इन पशुओं पर प्रदेश सरकार के किसी भी नुमाइंदे की नजर नहीं गई है.
अब इन पशुओं के लिए समाजसेवी सुनील शर्मा ने टैगिंग अभियान की शुरूआत की है. इस अभियान के तहत बेसहारा पशुओं के सींगों पर टैग लगाकर उनकी गुहार प्रदेश सरकार तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. टैंगिग अभियान के तहत समाजसेवी सुनील शर्मा ने 100 से ज्यादा आवारा पशुओं को टैग लगाए है. बता दें कि बेसहारा पशु हादसों का शिकार होते हैं या फिर दुर्घटना का कारण बनते हैं.
उन्होंने कहा कि बिलासपुर समेत पूरे प्रदेश में आवारा पशुओं की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसे लेकर प्रदेश की पूर्व सरकारों से लेकर वर्तमान सरकार ने कोई ठोस रणनीति नहीं बनाई, जिसका नतीजा आवारा पशुओं की संख्या का लगातार बढ़ना है.
साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा इस दिशा में ठोस कदम न उठाये जाने पर अगले हफ्ते अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने की चेतावनी भी दी है. उन्होंने कहा कि इसकी जिम्मेवारी स्थानीय प्रशासन और प्रदेश सरकार होगी.