बिलासपुरः चैत्र नवरात्रि को लेकर विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. पंजाब की समाजसेवी संस्थाओं के द्वारा पिछले 3 दिनों से मंदिर की सजावट की जा रही है. नवरात्र के दौरान पंजाब, हिमाचल, हरियाणा के कई नेताओं के माता की पूजा अर्चना के लिए पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. मंदिर की सजावट का कार्य इस बार भी पंजाब सेवा सोसायटी लुधियाना के द्वारा किया गया है.
श्रद्धालुओं के लिए नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात्रि भोजन की व्यवस्था की जाएगी और स्वच्छता का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा. शहर की कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में होमगार्ड के जवान, पुलिस बल, एक्स सर्विसमैन और महिला पुलिस बल तैनात किया गया है.