ETV Bharat / state

घुमारवीं और स्वारघाट में शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में नहीं हुए शामिल - Show cause notice to teachers

बिलासपुर में घुमारवीं और स्वारघाट के शिक्षकों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल नहीं होना भारी पड़ गया. अब कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिन में जवाब मांगा गया है. नए सत्र में प्री-प्राइमरी स्कूलों की संख्या में तो इजाफा हुआ, लेकिन बच्चों की संख्या कम हो गई. इस मामले को लेकर शिक्षा उपनिदेशक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रखी, लेकिन शिक्षकों ने नजर अंदाज किया.

Show cause notice
शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 6:08 PM IST

बिलासपुर: शिक्षा विभाग ने घुमारवीं के 30 और स्वारघाट क्षेत्र के 40 प्रतिशत अध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. दरअसल कुछ दिन पहले प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक सुदर्शन सिंह की अध्यक्षता में प्री-प्राइमरी स्कूलों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रखी गई थी. इस दौरान जिले के घुमारवीं और स्वारघाट क्षेत्र के 40 प्रतिशत अध्यापक शामिल नहीं हुए, जिसके चलते उपनिदेशक ने इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया. सभी से एक सप्ताह के भीतर इसका जवाब मांगा गया है.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को किया नजर अंदाज

बता दें कि पिछले सत्र में 335 प्री-प्राइमरी स्कूल चल रहे थे. वहीं, इस सत्र पांच नए प्री-प्राइमरी स्कूल बढ़े हैं, जिनसे अब जिले में 340 स्कूल हो गए हैं, लेकिन बच्चों की संख्या में कमी आई है. पिछले सत्र में 1960 का आंकड़ा था, वहीं, इस सत्र आंकड़ा करीब 30 प्रतिशत कम हो गया है. शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी आदेशानुसार सभी उपनिदेशकों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस मसले पर विचार-विमर्श करने के आदेश जारी हुए थे.

वीडियो

30 सितंबर तक एडमिशन

ऐसे में प्रांरभिक उपनिदेशक सुदर्शन सिंह की अध्यक्षता में यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रखी गई थी, लेकिन घुमारवीं और स्वारघाट क्षेत्र के कुछ अध्यापक इस मामले को लेकर गंभीर नजर नहीं आए. जिसके चलते तुरंत प्रभाव से उपनिदेशक ने कारण बताओ नोटिस जार किया. शिक्षा विभाग का कहना है कि प्री-प्राइमरी स्कूलों में ऑनलाइ एडमिशन प्रक्रिया भी जारी है. 30 सितंबर तक बच्चे घर बैठे प्री-प्राइमरी स्कूलों में दाखिला ले सकते हैं. इस संदर्भ में आदेश भी जारी कर दिए गए.

ये भी पढ़ें: कोरोना को थामने में हिमाचल का रिकॉर्ड बेहतर, अन्य राज्यों के मुकाबले कम है मृत्यु दर

बिलासपुर: शिक्षा विभाग ने घुमारवीं के 30 और स्वारघाट क्षेत्र के 40 प्रतिशत अध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. दरअसल कुछ दिन पहले प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक सुदर्शन सिंह की अध्यक्षता में प्री-प्राइमरी स्कूलों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रखी गई थी. इस दौरान जिले के घुमारवीं और स्वारघाट क्षेत्र के 40 प्रतिशत अध्यापक शामिल नहीं हुए, जिसके चलते उपनिदेशक ने इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया. सभी से एक सप्ताह के भीतर इसका जवाब मांगा गया है.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को किया नजर अंदाज

बता दें कि पिछले सत्र में 335 प्री-प्राइमरी स्कूल चल रहे थे. वहीं, इस सत्र पांच नए प्री-प्राइमरी स्कूल बढ़े हैं, जिनसे अब जिले में 340 स्कूल हो गए हैं, लेकिन बच्चों की संख्या में कमी आई है. पिछले सत्र में 1960 का आंकड़ा था, वहीं, इस सत्र आंकड़ा करीब 30 प्रतिशत कम हो गया है. शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी आदेशानुसार सभी उपनिदेशकों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस मसले पर विचार-विमर्श करने के आदेश जारी हुए थे.

वीडियो

30 सितंबर तक एडमिशन

ऐसे में प्रांरभिक उपनिदेशक सुदर्शन सिंह की अध्यक्षता में यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रखी गई थी, लेकिन घुमारवीं और स्वारघाट क्षेत्र के कुछ अध्यापक इस मामले को लेकर गंभीर नजर नहीं आए. जिसके चलते तुरंत प्रभाव से उपनिदेशक ने कारण बताओ नोटिस जार किया. शिक्षा विभाग का कहना है कि प्री-प्राइमरी स्कूलों में ऑनलाइ एडमिशन प्रक्रिया भी जारी है. 30 सितंबर तक बच्चे घर बैठे प्री-प्राइमरी स्कूलों में दाखिला ले सकते हैं. इस संदर्भ में आदेश भी जारी कर दिए गए.

ये भी पढ़ें: कोरोना को थामने में हिमाचल का रिकॉर्ड बेहतर, अन्य राज्यों के मुकाबले कम है मृत्यु दर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.