बिलासपुर: गोबिंद सागर झील किनारे इन दिनों एक वेब सीरीज फिल्म की शूटिंग चल रही है. युवा निर्देशक रोहित सोनी के निर्देशन में चल रही इस सीरीज को जिला बिलासपुर की अलग-अलग लोकेशन पर शूट किया जा रहा है. इसमें जिला बिलासपुर के करीब 40 कलाकार काम कर रहे हैं. पिछले दो दिनों से जारी शूटिंग आगामी चार दिनों तक जारी रहेगी.
पांच एपिसोड की इस वेब सीरीज की कहानी एक ऐसे युवक पर आधारित है, तो मल्टीपल डिस्ऑर्डर का शिकार है. वह कैसे इस बीमारी से ग्रस्त होता है और बचपन से उसे किन परिस्थितयों से गुजरना पड़ाए यह सब वेब सीरीज में दिखाया जाएगा. इस वेब सीरीज की कहानी भी रोहित सोनी ने स्वयं लिखी है.
वहीं, रंगकर्मी अभिषेक डोगरा वेब सीरीज में एसोसिएट डॉयरेक्टर व डॉयरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी डीओपी के रूप में काम कर रहे हैं. वेब सीरीज में बिलासपुर के रंगकर्मी नवीन सोनी मुख्य भूमिका में हैं, जबकि वरिष्ठ रंगकर्मी सुशील पुंडीर, भजन सम्राट अभिषेक सोनी, शिवांगी रघु, पारूल चैहान, अंजना शुक्ला, मन्नत कपिल, मिलाप शर्मा, आसिफ व शुभम सहित अन्य कलाकार विभिन्न किरदार निभा रहे हैं.
निर्देशक रोहित सोनी के मुताबिक शूटिंग से पहले सात दिनों की कार्यशाला भी आयोजित की गई थी, जिसमें वेब सीरीज की कहानी के बारे में विस्तार से बताया गया और मुख्य किरदार निभा रहे कलाकारों को ट्रेनिंग दी गई.
बता दें कि मूल रूप से बिलासपुर के रहने वाले रोहित सोनी पिछले लंबे समय से फिल्मी दुनिया से जुड़े हैं. उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव एक्सीलेंस आईसीई बालाजी टेलीफिल्मस मुंबई से एक साल का एक्टिंग कोर्स करके अभिनय की बारीकियां सीखी हैं.
साथ ही मुंबई में तीन वर्षों तक रंगमंच की गतिविधियों में भी बढ़ चढ़कर भाग लिया है. इससे पहले रोहित सोनी शॉर्ट फिल्म वन फाइनल हिट व कुटुंब का निर्माण कर चुके हैं. इसमें से कुटुंब फिल्म को कई फिल्म फेस्टिवल्स में दिखाया जा चुका है.
निर्देशक रोहित सोनी ने बताया कि अभी तक इस वेब सीरीज फिल्म का नाम चयनित नहीं किया गया है, लेकिन, जल्द ही इसके नाम की घोषणा भी कर दी जाएगी. इस वेब सीरीज को बड़े फिल्म फेस्टिवल में भेजने की योजना है. इस वेब सीरीज में काम करने वाले अधिकतर कलाकार बिलासपुर के उड़ान थियेटर ग्रुप से जुड़े हैं.
ये भी पढ़ें: हाथरस मामले को लेकर सड़कों पर उतरी NSUI, करसोग में निकाला कैंडल मार्च