बिलासपुर: प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुसार गृह रक्षा विभाग की ओर से बिलासपुर जिले की पंतेहडा और हांबोट स्कूल में छठी कक्षा से लेकर दसवीं कक्षा तक की छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं.
जिला बिलासपुर में छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं. प्रशिक्षक विजय कुमार व सतीश कुमार हम्बोट पंतेहडा स्कूल में बच्चों को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दे रहे हैं.
स्कूली बच्चों को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग के साथ-साथ बच्चों को आपदा प्रबंधन के तरीके भी सिखाए जा रहे हैं. बच्चों को भूकंप, बाढ़, भूस्खलन, रोड एक्सिडेंट, सांप के काटने पर उपचार और आपातकालीन स्थिति से निपटने के बारे में भी जानकारी दी गई.
बच्चों को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दे रहे विजय कुमार ने बताया कि लड़कियां आत्मरक्षा के गुर सीखने में बढ़-चढ़ कर भाग ले रही हैं. जिससे मुसीबत के समय वह हर प्रकार से आने वाली मुश्किलों का सामना कर सके.