बिलासपुर: पुलिस थाना सदर के अंतर्गत बेनला गांव के एक व्यक्ति के साथ डेढ़ लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपाल बंसल निवासी गांव में जनवरी माह की 15-16 तारीख कोअपने खाते से 50 हजार की राशि निकाली .अगले दिन जब जयपाल बंसल ने अपने बैंक खाते की पासबुक एंट्री करवाने के लिए बैंक गए तो उसके खाते से सारे पैसे निकाल दिए गए थे. उसका खाता बिल्कुल खाली हो चुका था.
पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. वहीं ,डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है छानबीन जारी है.