बिलासपुर: जिला बिलासपुर की अति व्यस्त सड़कों में शामिल मनाली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे की हालत जल्द सुधरने वाली है. बिलासपुर सर्कल के तहत आने वाले करीब 70 किलोमीटर हिस्से पर पैचवर्क करने, डंगे लगाने और अन्य कार्यों के लिए 2 करोड रुपये खर्च किए जाएंगे.
यह बजट चंडीगढ़-मनाली पर कैंचीमोड़ से सलापड़ तक खर्च किया जाएगा. बजट के तहत जहां पैचवर्क की आवश्यकता होगी, वहां पैच वर्क और जहां डंगे लगने होगें, वहां डंगो का भी निर्माण किया जाएगा.
यह मार्ग बरसात के मौसम में सबसे अधिक अवरुद्ध रहा था, जिसके चलते लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. लोग पूरी रात जाम में फंसे रहे थे और यात्रियों को दूसरे दिन नाव के माध्यम से बिलासपुर पहुंचाया गया था. सड़क की मरम्मत होने से लोगों को काफी राहत मिलगी.
बता दें कि चंडीगढ़-मनाली सबसे व्यस्त सड़क है. इस सड़क का प्रयोग केवल पर्यटक ही नहीं बल्कि ब्रहमांड व सोनम क्षेत्र में सीमेंट फैक्ट्रियों में सीमेंट ढ़ोने के लिए लगे वाहन भी प्रयोग करते हैं. कैंची मोड़ से 70 किलोमीटर भाग लोक निर्माण विभाग के पास आता है और इसकी मरम्मत पर करीब 2 करोड़ खर्च किए जाएंग.
अधीक्षण अभियंता एआर कालिया ने बताया कि एनएच की हालत को सुधारने के लिए विभाग को 2 करोड़ का बजट मिला है, जिसके तहत यहां पर डंगे लगाने की आवश्यकता होगी, वहां पर डंगे और पैचवर्क भी किया जाएगा.