बिलासपुर: सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए महीने भर मुहिम चलेगी. 18 जनवरी से 17 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह अभियान का आयोजन होगा.
इसके तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा. बिलासपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बिलासपुर आरटीओ योगराज धीमान ने कहा कि प्रतिदिन लोगों, ड्राईवरों को इस अभियान के तहत जागरूक किया जाएगा. जिसके लिए पूरा खाका तैयार किया गया है.
'सभी दिशा निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी'
उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के आम नागरिकों का ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक होना जरूरी है. इसी उद्देश्य से सड़क सुरक्षा अभियान शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि अभियान का आयोजन कोविड नियमों को ध्यान में रखकर किया जाएगा और सरकार द्वारा दिए गए सभी दिशा निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी.
उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार इस वर्ष सड़क सुरक्षा माह अभियान के अंतर्गत कई गतिविधियां चलाई जाएगी. आरटीओ ने कहा कि अधिकतर दोपहिया वाहन सड़क दुर्घटनाओं का शिकार होते है. जिसका मुख्य कारण दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग न करना है.
इस अभियान से जोड़कर जागरूक किया जाए
उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान लोगों को दोपहिया वाहन चलाते समय फ्रंट राइडर और उनके पीछे बैठे सवारी को हेलमेट के साथ राइड करने के बारे जागरूक किया जाएगा. प्रशासन का प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जोड़कर जागरूक किया जाए.