झंडुत्ता/बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में मानसून के चलते बारिश कई जिलों में अपना कहर बरपा रही है. वहीं, जिलों के कुछ दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी सड़क सुविधा नहीं है. ऐसे में लोगों को कहीं आने-जाने के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं, गांव के लोगों को मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए चारपाई का सहारा लेना पड़ता है.
ऐसा ही एक मामला इन दिनों बिलासपुर के झंडुत्ता विधानसभा क्षेत्र की बरघाट पंचायत के छप्पर गांव से सामने आया है. मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक मरीज को अस्पताल पहुंचाने के लिए चारपाई पर उठाकर ले जाया जा रहा है. इससे पहले भी इस तरह के कई वीडियो लोगों की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए है.
सड़क न होने के चलते कई बार आपातकाल स्थिति में मरीज की रास्ते में ही मौत हो जाती है. मरीजों को अस्पताल पंहुचाने के लिए कई मीलों तक कंधों पर उठाकर चलना पड़ता है. सड़क की सुविधा न होने के कारण लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. मरीजों को अस्पताल ले जाने के लिए चारपाई का सहारा लेना पड़ता है.
लोगों ने कहा कि अनुसूचित जाति वाली बस्ती के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है जबकि इस बस्ती तक सड़क पहुंचाने के लिए नाले की सरकारी भूमि का प्रयोग किया जा सकता है.
लोगों ने जिला प्रशासन और सरकार से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द इनके गांव की समस्या को हल किया जाए. प्रशासन से बार-बार आवेदन करने पर आज तक गांव में कोई सड़क नही पहुंची है. लोगों ने जिला प्रसाशन और सरकार से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द इनके गांव की समस्या को हल किया जाए.
पढ़ें: मंडी में भारी बारिश से ढहा मकान