ETV Bharat / state

नहीं थम रहा NH 205 पर दुर्घटनाओं का दौर, कार पर पलटा ट्रक

राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 पर सोमवार दोपहर के वक्त स्वराघाट से करीब 10 किलोमीटर दूर गंभरपुल स्थान पर नाशपति से लोडिड एक ट्रक सड़क किनारे खड़ी कार पर जा पलटा. हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.

author img

By

Published : Jul 22, 2019, 5:28 PM IST

Updated : Jul 22, 2019, 7:57 PM IST

स्वराघाट के समीप दुर्घटनाग्रस्त हुआ वाहन

बिलासपुर: NH 205 चंडीगढ़-मनाली पर दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार दोपहर के समय स्वराघाट से करीब 10 किलोमीटर दूर गंभरपुल स्थान पर नाशपति से लोडिड एक ट्रक सड़क किनारे खड़ी कार पर पलट गया.

हालांकि इस हादसे में सभी लोग सुरक्षित बताये जा रहे हैं, कार सवार ढाबे में चाय पी रहे थे जिस वजह से उनकी जान बच गई. लेकिन कार ट्रक के नीचे दबने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. जानकारी के अनुसार कार सवार बिलासपुर से स्वारघाट की तरफ आ रहा था. गंभरपुल स्थान पर वह कार सड़क किनारे पार्क कर ढाबे पर चाय पीने के लिए रुका, इस दौरान नाशपति से लोडिड ट्रक जोकि कुल्लू से दिल्ली के लिए जा रहा था, सड़क किनारे खड़ी कार पर पलट गया. हादसे का कारण ट्रक का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है. मौके पर पहुंची थाना सदर की पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है .

बिलासपुर: NH 205 चंडीगढ़-मनाली पर दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार दोपहर के समय स्वराघाट से करीब 10 किलोमीटर दूर गंभरपुल स्थान पर नाशपति से लोडिड एक ट्रक सड़क किनारे खड़ी कार पर पलट गया.

हालांकि इस हादसे में सभी लोग सुरक्षित बताये जा रहे हैं, कार सवार ढाबे में चाय पी रहे थे जिस वजह से उनकी जान बच गई. लेकिन कार ट्रक के नीचे दबने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. जानकारी के अनुसार कार सवार बिलासपुर से स्वारघाट की तरफ आ रहा था. गंभरपुल स्थान पर वह कार सड़क किनारे पार्क कर ढाबे पर चाय पीने के लिए रुका, इस दौरान नाशपति से लोडिड ट्रक जोकि कुल्लू से दिल्ली के लिए जा रहा था, सड़क किनारे खड़ी कार पर पलट गया. हादसे का कारण ट्रक का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है. मौके पर पहुंची थाना सदर की पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है .

Intro:राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 चंडीगढ़-मनाली पर दुर्घटनाये रुकने का नाम नहीं ले रही है | ताजे मामले में सोमवार दोपहर स्वराघाट से करीब 10 किलोमीटर दूर गंभरपुल स्थान पर नाशपति से लोड एक कैंटर सडक किनारे खड़ी कार पर पलट गया | Body:Byte videoConclusion:राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 चंडीगढ़-मनाली पर दुर्घटनाये रुकने का नाम नहीं ले रही है | ताजे मामले में सोमवार दोपहर स्वराघाट से करीब 10 किलोमीटर दूर गंभरपुल स्थान पर नाशपति से लोड एक कैंटर सडक किनारे खड़ी कार पर पलट गया | हालांकि इस हादसे में सभी लोग सुरक्षित बताये जा रहे है लेकिन कार कैंटर के नीचे दबने से टोटल लोस हो गई है | बताया जा रहा है कि कार सवार ढाबे में चाय पी रहे थे अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था | जानकारी के अनुसार पृथ्वी सिंह निवासी गाँव काशला डाकघर गलोट तहसील नालागढ़ जिला सोलन अपनी कार नम्बर एचपी12जी-2123 में बिलासपुर से स्वारघाट की तरफ आ रहा था | गंभरपुल स्थान पर वह कार सडक किनारे पार्क कर ढाबे पर चाय पीने के लिए रुका | इस दौरान नाशपति से लोड कैंटर नम्बर यूपी82टी-6623 जोकि कुल्लू से दिल्ली के लिए जा रहा था सडक किनारे खड़ी कार पर पलट गया | हादसे का कारण कैंटर का ब्रेक छोड़ना बताया जा रहा है | मौके पर पहुंची थाना सदर की पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है |

Last Updated : Jul 22, 2019, 7:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.