बिलासपुरः कोरोना संकट के बीच लोगों की परेशानी को देखते हुए व्यापार मंडल बिलासपुर ने एक बार फिर से गरीब व जरूरतमंद लोगों को राशन मुहैया करवाने की योजना शुरू की है. मंगलवार को नगरपालिका हाउस में सादे कार्यक्रम में सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे हरीश नड्डा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे.
व्यापार मंडल बिलासपुर द्वारा आयोजित इस कार्यकम में नगर के विभिन्न वार्डाें से आए गरीब व जरूरतमंद लोगों को सदर विधायक सुभाष ठाकुर की ओर से राशन बांटा गया. राशन में आटा, चावल, दाल, तेल व अन्य प्याज व आलू की किट दी गई, ताकि इस महामारी के दौर में गरीब लोगों को कोई दिक्कत न हो.
जानकारी के अनुसार व्यापार मंडल बिलासपुर द्वारा पिछले सत्र लाॅकडाउन के समय भी प्रतिदिन जरूरतमंद लोगों को राशन मुहैया करवाने के लिए योजना को शुरू किया गया था. इसी के साथ इस सत्र भी यह योजना व्यापार मंडल की ओर से शुरू की गई.
विधायक ने की व्यापार मंडल के कार्य की सराहना
वहीं, सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने व्यापार मंडल की इस बेहतर कार्य की सराहना की है. वहीं, विधायक ने नगर पालिका क्लब की मरम्मत कार्य के लिए विधायक निधि से 2 लाख रुपये की भी देने की घोषणा की है. वहीं, व्यापार मंडल बिलासपुर को भी 5500 रुपये स्वेच्छा से देने की भी घोषणा की.
नगर के हर वार्ड में टीमों का किया गया गठन
व्यापार मंडल के अधिकारियों का कहना है कि नगर के हर वार्ड में टीमों का गठन किया गया है. वार्ड सदस्य व अन्य टीमों के कर्मचारियों को अपने-अपने क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को राशन मुहैया करवाया जाएगा. इसी के साथ उन्होंने अपने कहा कि अगर किसी भी जरूरतमंद लोगों को राशन चाहिए तो वह सीधे पालिका क्लब में आकर भी राशन दे सकता है.
ये भी पढ़ें- पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की हालत स्थिर, फिलहाल IGMC में हैं भर्ती