बिलासपुर: पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी विधायक जनमंच को राजनीति का अखाड़ा बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इस बात को सहन नहीं किया जाएगा. रणधीर शर्मा ने कहा कि वे राजनीति में व्यापार करने नहीं लोक सेवा करने के लिए आए हैं.
पूर्व विधायक ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का हक है. उन्होंने दयोथ में आयोजित हुए जनमंच में हंगामें पर अपना स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि अगर विधायक उनसे संतुष्ट नहीं थे तो वे लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखते. उन्होंने ऐसा नहीं किया बल्कि जनमंच को मिल रही सफलता से घबराकर उसे असफल करने का प्रयास जरूर किया.
पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि एनएच को लेकर पूर्व कांग्रेस सरकार के समय 5 अगस्त, 2015 को एक नोटिफिकेशन जारी हुई थी. इस नोटिफिकेशन के माध्यम से एनएच का रख-रखाव करने की जिम्मेवारी लोक निर्माण विभाग को दी गई थी. इस पर आने वाले खर्च का आधा हिस्सा फोरलेन का निर्माण कर रही कंपनी को वहन करना था, लेकिन मौजूदा समय में फोरलेन का काम बंद है.
रणधीर शर्मा ने कांग्रेस विधायकों रामलाल ठाकुर को वे तथ्यों को जानकर बयानबाजी करें. कथित तौर पर डराने-धमकाने का प्रयास न करें. रणधीर शर्मा ने पूर्व सरकार के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर सरकारी हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. वो अपने निजी कामों को लेकर सरकारी हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करते थे. तब कांग्रेस सरकार को पैसे की बर्बादी नहीं दिखती थी, अब लोगों के लिए लगाया जा रहा पैसा इनको चुभने लगा है.
ये भी पढ़ें: सरकार के निर्णय के खिलाफ हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर संघ, आंदोलन की दी चेतावनी